ऑनलाइन नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 29 June 2025, 8:48 PM IST
google-preferred

Amroha: जिले की साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नामी जॉब पोर्टल्स के नाम का इस्तेमाल कर बेरोजगार युवाओं को झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकुल उर्फ नकुल, अंकुर और योगेन्द्र उर्फ कल्लू के रूप में हुई है। तीनों आरोपी अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र के ब्रहमाबाद की मढैया गांव के निवासी हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये तीनों मिलकर बीते दो वर्षों से देशभर में साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

बरामद किए गए सामान

साइबर क्राइम सेल की टीम ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल वे ठगी के लिए करते थे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने आंध्र प्रदेश के आदिल कोडरू नामक व्यक्ति से 22,480 रुपये की ठगी की थी। आदिल को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके खाते से यह रकम ट्रांसफर कराई गई थी।

जॉब पोर्टल का प्रतिनिधि

गिरोह का तरीका बेहद शातिराना था। ये लोग नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को कॉल या मैसेज के जरिए संपर्क करते थे और खुद को किसी प्रतिष्ठित जॉब पोर्टल का प्रतिनिधि बताकर फर्जी इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन के नाम पर पैसे वसूलते थे। युवाओं को झूठे ऑफर लेटर भी भेजे जाते थे ताकि उन्हें भरोसा हो जाए।

डिजिटल डिवाइसेज की जांच

अमरोहा साइबर क्राइम प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मिली डिजिटल डिवाइसेज की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस को शक है कि गिरोह के तार देश के अन्य हिस्सों में भी फैले हो सकते हैं और इसमें अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

धाराओं में मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है ताकि भविष्य में इस तरह की ठगी से लोगों को बचाया जा सके। इस कार्रवाई से साइबर ठगों में हड़कंप है और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी नौकरी से संबंधित कॉल या ऑफर को सावधानीपूर्वक जांचें और किसी अनजान लिंक या कॉल पर अपनी जानकारी साझा न करें।

Location : 

Published :