

गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में गैंगस्टर विकास कुमार ने पत्नी रूबी की गोली मारकर हत्या कर दी। विवाद के बाद आरोपी ने शव को रसोईघर में छुपा दिया और फरार हो गया। पुलिस ने तीन टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
मृतक और आरोपी का फाइल फोटो
Ghaziabad: गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गैंगस्टर विकास कुमार ने अपने ही घर में पत्नी रूबी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने मृतका के शव को रसोईघर में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
पुलिस के अनुसार, विकास कुमार मूलतः मोदीनगर थाना क्षेत्र के तिबड़ा गांव के निवासी हैं और उनके खिलाफ हत्या और साजिश समेत तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, मृतक रूबी के खिलाफ भी हत्या समेत तीन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है।
इस वजह से था दोनों में विवाद
दोनों ने गांव की जमीन बेचकर गाजियाबाद की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में फ्लैट खरीदा था, जहां वे अपनी दो बेटियों के साथ रह रहे थे। पिछले तीन महीनों से दंपत्ति के बीच विवाद चल रहा था। विकास विदेश भागने की फिराक में था, जिससे रूबी ने उसका पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज छिपा दिए थे।
मंगलवार की सुबह क्या हुआ?
करवाचौथ के दिन विकास लगभग दो माह बाद घर लौटे और दस्तावेज़ मांगे, लेकिन रूबी ने विरोध किया। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और विकास घर से चला गया। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे रूबी अपनी बड़ी बेटी को स्कूल छोड़कर लौटी और अपनी छोटी बेटी को तैयार कर रही थी, तभी विकास वापस घर आ गया।
युवा शक्ति को मिलेगा अनुभव का साथ! डॉ. चिन्मय पंड्या Young India Country Awards की जूरी में शामिल
कैसे किया मर्डर?
दोनों के बीच दोबारा पासपोर्ट और आधार कार्ड को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद तेज होने पर विकास ने पिस्टल निकालकर रूबी के गले से सटाकर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। इसके बाद आरोपी ने मृतका के शव को रसोईघर में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया।
बेटी ने देखा मां का कत्ल
घटना के समय विकास और रूबी की 11 वर्षीय बेटी कमरे में मौजूद थी। उसने पिता को गोली चलाते और शव को खींचते देखा। बेटी ने पिता का विरोध किया लेकिन विकास ने उसे कमरे में बैठने की हिदायत देकर फरार हो गया।
पुलिस का बयान
मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी धवल जायसवाल और एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। डीसीपी ने बताया कि शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
अपराध की दुनिया में उलझा परिवार
यह मामला एक अपराध से जुड़ी घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करता है, जहां दोनों पति-पत्नी का आपराधिक इतिहास रहा है और वे अपनी निजी जिंदगी में भी विवादित थे। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, जिससे पूरी घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।