

दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ( सोर्स - रिपोर्टर )
हापुड़: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस झगड़े में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, झगड़े की शुरुआत शराब पीने के बाद हुई गाली-गलौज से मानी जा रही है। मोहल्ला रमपुरा निवासी दिनेश कोली और हरिचंद के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी, डंडे, सरिए और चाकू लेकर सड़क पर उतर आए। दोनों ओर से हुई इस हिंसक झड़प के दौरान मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति बन गई और लोग दहशत में अपने घरों में दुबक गए।
सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी कुलवंत मलिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर हालात को काबू में किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से रिमांशु, आकाश, सौरभ और मोंटी को हिरासत में ले लिया। इन आरोपियों के पास से दो सरिए और एक डंडा भी बरामद हुआ। सभी आरोपियों को रविवार सुबह अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस झगड़े में दिनेश, हरिचंद और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में 17 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, कई आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूरी सख्ती से स्थिति को नियंत्रण में रखे हुए है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल मोहल्ले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि दोबारा ऐसा कोई हादसा न हो।