

भीलवाड़ा के बाजार में कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच हरफुल जाट पर दिनदहाड़े हमला और फायरिंग हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। भीड़भाड़ के बावजूद खुलेआम हथियारों से हमला प्रशासन की लापरवाही उजागर करता है। पुलिस तलाश में जुटी है।
कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच पर फायरिंग
Bhilwara: भीलवाड़ा शहर के व्यस्ततम बाजार ‘सरकारी दरवाजा, बाजार नंबर 2’ में शनिवार की शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांग्रेस नेता और हलेड़ के पूर्व सरपंच हरफुल जाट पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के दौरान न केवल लाठियों और धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया बल्कि फायरिंग भी की गई।
हमले की सूचना मिलते ही सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर, शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह नरुका और भीमगंज थानाधिकारी गजेंद्र सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल हरफुल जाट को जिला महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि घायल की हालत स्थिर है, लेकिन बयान अभी नहीं लिया जा सका है। मौके से कुछ सबूत इकट्ठा किए गए हैं, जिनमें कुछ खोखे और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं।
कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच पर फायरिंग
घटना के समय बाजार में दीपावली को लेकर खासी भीड़ थी। ऐसे में खुलेआम फायरिंग और हमले की घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि जब इतने बड़े त्योहार के दौरान भी बाजार में पर्याप्त सुरक्षा नहीं है, तो आमजन कैसे सुरक्षित महसूस करे?
भीलवाड़ा अस्पताल में दवा घोटाला फिर हुआ सुर्ख़ियों में, सांसद ने जांच और कार्रवाई की मांग की
हमले के तुरंत बाद हमलावर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर आए थे और हमला करने के बाद तेजी से भाग निकले। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
इस हमले ने एक बार फिर सवाल उठाया है कि क्या यह केवल व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला है या फिर कोई राजनीतिक साजिश? पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता होने के चलते इसे राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा है।
घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बाजार जैसे संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त नाममात्र की रह गई है। अब मांग की जा रही है कि त्योहारों के मद्देनज़र बाजारों में पुलिस की नियमित तैनाती और गश्त बढ़ाई जाए।
भीलवाड़ा CMHO कुम्भकर्णी नींद में? दिपावाली सिर पर, मिठाइयों में मिलावट का जलवा? अफसर बेख़बर!
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक की ओर से भी एक विशेष टीम गठित की गई है जो इस मामले की निगरानी कर रही है।