

बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद हुए बवाल को देखते हुए बुलंदशहर पुलिस सतर्क हो गई है। SSP के आदेश पर संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने साफ किया है कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अलर्ट मोड में बुलंदशहर
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इसी क्रम में बुलंदशहर पुलिस ने रविवार को खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उनके आदेश पर SP देहात तेजवीर सिंह, सीओ (क्षेत्राधिकारी) और कोतवाली थाना प्रभारी ने मिलकर फ्लैग मार्च की अगुवाई की। मार्च में भारी संख्या में पुलिसकर्मी, पीएसी जवान, महिला पुलिस और यातायात विभाग की टीम भी शामिल रही। SP देहात तेजवीर सिंह ने बताया कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
अलर्ट मोड में बुलंदशहर
फ्लैग मार्च के दौरान खुर्जा नगर के मुस्लिम बाहुल्य और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती गई। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से संवाद किया, सभी को शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की सलाह दी गई। इस बीच पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी चेतावनी दी है। SP देहात ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट, वीडियो या संदेश वायरल करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ IT एक्ट और अन्य धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यूपी में दंगाइयों पर एक्शन तेज़: बरेली हिंसा पर योगी का सख्त रुख, जानें क्या कहा
फ्लैग मार्च के बाद एक प्रेस वार्ता में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंसा की आशंका वाले इलाकों की सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई गई है, और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट को भी सक्रिय कर दिया गया है जो अराजक तत्वों की पहचान कर रही है।
पुलिस का साफ संदेश है कि कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, यह अपील भी की गई है। सीओ ने कहा कि अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ रासुका जैसी सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बरेली में मौलाना तौकीर रजा की अपील पर निकले जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद से यूपी के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना में कई लोग घायल हुए थे और पुलिस पर भी पथराव किया गया था। इसके बाद प्रशासन ने सभी संवेदनशील जिलों में फ्लैग मार्च और गश्त तेज कर दी है। बुलंदशहर भी उन जिलों में शामिल है जहां संप्रदायिक संतुलन बेहद संवेदनशील है। इसलिए यहां समय रहते कार्रवाई की जा रही है।