

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 3 साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। वजह बच्ची उनके संबंधों में बाधा बन रही थी। पुलिस ने आरोपी मां और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आइए जानते हैं कि कैसे इस राज से पर्दा उठा
मासूम पर टूटा मां का कहर
Bulandshahr: जिले में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सिर्फ इसलिए अपनी 3 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि वह उनके बीच की नाजायज नज़दीकियों में बाधा बन रही थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
घटना थाना अहमदगढ़ क्षेत्र की है, जहां 28 सितम्बर को साढ़े तीन साल की दिव्यांशी अचानक गायब हो गई थी। बच्ची की मां सीमा उर्फ लाली ने नरौरा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए FIR दर्ज कराई थी। 1 अक्टूबर को नरौरा थाना क्षेत्र में गंगनहर किनारे बालू में दबा दिव्यांशी का शव बरामद हुआ।
बुलंदशहर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; मुठभेड़ में दिल्ली लुटेरे को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि शुरू में केस को दूसरे एंगल से देखा जा रहा था, लेकिन जब पुलिस ने वैज्ञानिक तरीकों से जांच शुरू की, तो सच्चाई सामने आ गई। दिव्यांशी की मां सीमा और उसका प्रेमी यतेन्द्र ही इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड निकले।
बुलंदशहर में दिल दहला देने वाली घटना
मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम की जान ले ली। बच्ची लिव-इन रिलेशन में बाधा बन रही थी। पुलिस ने आरोपी मां और प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।#BulandshahrCrime #CrimeNews #ShockingIncident #UPPolice pic.twitter.com/m3YIznpVyn
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 5, 2025
सीमा ने बच्ची को गोद लिया था और वह उसे पाल रही थी, लेकिन जब वह यतेन्द्र के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी तो दिव्यांशी उनके बीच की दीवार बन गई।
पुलिस पूछताछ में सीमा ने कबूल किया कि अक्सर बच्ची को लेकर उसके और यतेन्द्र के बीच झगड़े होते थे। आखिरकार दोनों ने मिलकर दिव्यांशी की हत्या की योजना बनाई। उन्होंने पहले मासूम के सिर पर वार किया और फिर ज़ख्मी हालत में उसका मुंह दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया और मामले को विरोधियों की करतूत बताकर एफआईआर कर दी।
घटनास्थल की तस्वीर
हत्या के बाद सीमा ने पूरी कहानी को मोड़ देने की कोशिश की। उसने यतेन्द्र के विरोधियों को फंसाने के लिए उनके नाम FIR में डलवा दिए। लेकिन पुलिस की गहन छानबीन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सच्चाई सामने आ गई।
अपर्णा यादव पहुंची बुलंदशहर: कहा- देश की हर यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाए RSS का इतिहास
पुलिस ने सीमा उर्फ लाली और उसके प्रेमी यतेन्द्र पुत्र प्रेमपाल सिंह, निवासी ग्राम अजीजाबाद थाना पहासू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया, यह मामला जितना संवेदनशील है, उतना ही जघन्य भी। एक मां का अपनी ही बेटी को मार देना सामाजिक और मानवीय मूल्यों की हत्या है।