बुलंदशहर में रिश्तों का कत्ल! लिव-इन में बाधा बनी बेटी, मां और प्रेमी ने मिलकर ली जान

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 3 साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। वजह बच्ची उनके संबंधों में बाधा बन रही थी। पुलिस ने आरोपी मां और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आइए जानते हैं कि कैसे इस राज से पर्दा उठा

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 October 2025, 12:36 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: जिले में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सिर्फ इसलिए अपनी 3 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि वह उनके बीच की नाजायज नज़दीकियों में बाधा बन रही थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

घटना की शुरुआत

घटना थाना अहमदगढ़ क्षेत्र की है, जहां 28 सितम्बर को साढ़े तीन साल की दिव्यांशी अचानक गायब हो गई थी। बच्ची की मां सीमा उर्फ लाली ने नरौरा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए FIR दर्ज कराई थी। 1 अक्टूबर को नरौरा थाना क्षेत्र में गंगनहर किनारे बालू में दबा दिव्यांशी का शव बरामद हुआ।

बुलंदशहर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; मुठभेड़ में दिल्ली लुटेरे को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

जांच ने पलटी कहानी

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि शुरू में केस को दूसरे एंगल से देखा जा रहा था, लेकिन जब पुलिस ने वैज्ञानिक तरीकों से जांच शुरू की, तो सच्चाई सामने आ गई। दिव्यांशी की मां सीमा और उसका प्रेमी यतेन्द्र ही इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड निकले।

सीमा ने बच्ची को गोद लिया था और वह उसे पाल रही थी, लेकिन जब वह यतेन्द्र के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी तो दिव्यांशी उनके बीच की दीवार बन गई।

कत्ल की साजिश- मासूम की सांसें रोक दीं

पुलिस पूछताछ में सीमा ने कबूल किया कि अक्सर बच्ची को लेकर उसके और यतेन्द्र के बीच झगड़े होते थे। आखिरकार दोनों ने मिलकर दिव्यांशी की हत्या की योजना बनाई। उन्होंने पहले मासूम के सिर पर वार किया और फिर ज़ख्मी हालत में उसका मुंह दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया और मामले को विरोधियों की करतूत बताकर एफआईआर कर दी।

photo of the scene

घटनास्थल की तस्वीर

विरोधियों को फंसाने की कोशिश

हत्या के बाद सीमा ने पूरी कहानी को मोड़ देने की कोशिश की। उसने यतेन्द्र के विरोधियों को फंसाने के लिए उनके नाम FIR में डलवा दिए। लेकिन पुलिस की गहन छानबीन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सच्चाई सामने आ गई।

अपर्णा यादव पहुंची बुलंदशहर: कहा- देश की हर यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाए RSS का इतिहास

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने सीमा उर्फ लाली और उसके प्रेमी यतेन्द्र पुत्र प्रेमपाल सिंह, निवासी ग्राम अजीजाबाद थाना पहासू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया, यह मामला जितना संवेदनशील है, उतना ही जघन्य भी। एक मां का अपनी ही बेटी को मार देना सामाजिक और मानवीय मूल्यों की हत्या है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 5 October 2025, 12:36 PM IST