Kanpur News: मालिक के बंगले में नौकर का मिला शव, भाई ने कहा- हत्या हुई!

सर्वेंट क्वार्टर में 18 वर्षीय नौकर सिकेंदर कुमार का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 June 2025, 8:17 PM IST
google-preferred

कानपुर: श्यामनगर में रविवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक कारोबारी के बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में 18 वर्षीय नौकर सिकेंदर कुमार का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हालांकि, मृतक के बड़े भाई ने इस घटना को संदिग्ध मानते हुए इसकी गहन जांच की मांग की है।

मृतक सिकेंदर कुमार का परिचय

सिकेंदर कुमार बिहार के मधुबनी जिले के ग्राम परसौली का निवासी था। वह पिछले दो वर्षों से श्यामनगर में शोरूम कारोबारी राजेश गुप्ता के बंगले में काम कर रहा था। सिकेंदर शोरूम के सर्वेंट क्वाटर में रहता था और अपनी ईमानदारी से काम करने के लिए जाना जाता था। सिकेंदर के परिवार के अनुसार, वह बहुत ही मिलनसार और खुशमिजाज था।

बड़े भाई का शक

सिकेंदर के बड़े भाई राजा ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे उनकी सिकेंदर से मोबाइल पर बात हुई थी और सिकेंदर ने एक-दो दिन में मिलने की बात कही थी। लेकिन रविवार सुबह जब वह अपने भाई से मिलने पहुंचे तो उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला। राजा ने बताया कि सिकेंदर के दोनों पैर मुड़े हुए थे और जमीन को छू रहे थे, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह घटना आत्महत्या की नहीं, बल्कि किसी अन्य कारण से हुई हो सकती है। राजा ने पुलिस से मामले की गहन जांच की अपील की है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच

घटना की सूचना मिलने के बाद चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि यह घटना आत्महत्या की प्रतीत हो रही है, लेकिन इसके कारणों का पता लगाने के लिए पूरी जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से सभी जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सिकेंदर ने आत्महत्या की या फिर किसी अन्य कारण से उसकी जान गई।

क्या है पुलिस का बयान?

चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतक के परिवार द्वारा जताए गए संदेह को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जो आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट कर सके।

Location : 

Published :