औरैया में फिर मिली लाश, हत्या या हादसे मे उलझी पुलिस, जानें पूरा मामला

जिले में शव मिलते ही अचानक से सनसनी फैल गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 June 2025, 5:29 PM IST
google-preferred

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में उस समय सनसनी फैल गई। जब थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के ग्राम उमरैन के पास नहर बम्बे के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही ऐरवाकटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शुरुआती जांच शुरू कर दी। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है।

हत्या की आशंका!

पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। जिससे आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंका गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।

घटनास्थल का किया गया निरीक्षण

घटनास्थल का पुलिस ने गहन निरीक्षण किया है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर घसीटने के निशान भी मिले हैं। जो संकेत देते हैं कि शव को दूर से लाकर वहां फेंका गया हो सकता है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार घटना बेहद रहस्यमयी लग रही है। कई ग्रामीणों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

जांच मे जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त की प्रक्रिया तेज कर दी है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान हो सके।

Location : 

Published :