

समस्तीपुर के महिला थाने में विजिलेंस की रेड पड़ने से हड़कंप मच गया, 20 हजार रुपए घूस लेने के आरोप में थाना अध्यक्ष और ड्राइवर अरेस्ट कर लिया। यह कार्रवाई निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई।
थानाध्यक्ष और ड्राइवर अरेस्ट
Bihar: समस्तीपुर जिले के महिला थाना में घूसखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। निगरानी विभाग की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके चालक गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, छतौना गांव निवासी राजीव रंजन ने निगरानी विभाग को शिकायत की थी कि उनके गांव की एक महिला पूजा कुमारी की ओर से महिला थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था। उसी मामले में राजीव रंजन को महिला थाना अध्यक्ष ने नोटिस भेजकर थाने बुलाया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोप है कि थाने बुलाकर राजीव रंजन के साथ अभद्रता की गई और केस सुलझाने के एवज में 40,000 रुपये की मांग की गई, जिसे बाद में घटाकर 20,000 रुपये कर दिया गया। राजीव ने 10 जुलाई को इस पूरे मामले की शिकायत निगरानी विभाग से की।
जांच में शिकायत सही पाई गई। निगरानी विभाग की योजना के अनुसार, जैसे ही राजीव रंजन ने महिला थाना अध्यक्ष और चालक को 20 हजार रुपये दिए, टीम ने तुरंत रेड मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई के बाद समस्तीपुर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जैसे ही खबर फैली, एएसपी संजय पांडे भी महिला थाना पहुंचे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पटना ले जाकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।
पीड़ित राजीव रंजन का कहना है, "मैं 8 जुलाई को थाने गया था, जहां मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। पैसे की मांग की गई। जब बात हद से पार हो गई, तो मैंने निगरानी को इसकी जानकारी दी।"
पूरे मामले पर डीएसपी निगरानी राजेश कुमार ने बताया कि "शिकायत की जांच में मामला सत्य पाया गया। हमारी टीम ने रिश्वत लेते दोनों को रंगे हाथ पकड़ा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।"