

गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कामयाबी: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 22 वर्षीय आरोपी चढ़ा हत्थे ,पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: खजनी थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में वांछित अभियुक्त दुर्गेश मौर्या को धर दबोचा। 22 वर्षीय दुर्गेश पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक दक्षिणी और क्षेत्राधिकारी खजनी की निगरानी में खजनी थाना प्रभारी अर्चना सिंह की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
कैसे हुआ खुलासा?
मामला साल 2023 का है, जब 15 मई को सुबह करीब 9 बजे दुर्गेश मौर्या ने भिटहाँ कुवर गांव की 16 वर्षीय नाबालिग रेनु सैनी को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस घटना के बाद पीड़िता की बहन ने खजनी थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर मुकदमा संख्या 159/2023 दर्ज हुआ। धारा 363 (अपहरण), 376(2) (दुष्कर्म), और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
लंबे समय से फरार चल रहे दुर्गेश को आखिरकार पुलिस ने उनवल में पीड़िता के घर के पास से 6 मई 2025 को दोपहर 12:05 बजे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की चुस्ती का नमूना उप-निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में कांस्टेबल वरुण कुमार की टीम ने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस की इस कामयाबी से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड दुर्गेश मौर्या, पुत्र महेंद्र मौर्या, सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भिटहाँ कुवर गांव का निवासी है। उसका आपराधिक इतिहास
उक्त मुकदमे तक सीमित है, लेकिन इस मामले की गंभीरता ने पुलिस को उसकी तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ने को मजबूर किया।
पुलिस का संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने इस गिरफ्तारी को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और कदम बताया। उन्होंने कहा, "हमारी टीमें अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शेंगी नहीं। जनता का भरोसा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।"यह घटना न केवल पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है, बल्कि समाज में नाबालिगों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता की जरूरत को भी रेखांकित करती है।