

गोरखपुर में चोरी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा: डीजे मिक्सर मशीन चोर गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार,पढिए पूरी खबर
गोरखपुर : गोरखपुर पुलिस ने "अपराध पर प्रहार" अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाई की है। चिलुआताल थाना पुलिस ने डीजे मिक्सर मशीन चोरी की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को धर दबोचा लिया गया। पुलिस ने चोरी गया डीजे साउंड सिस्टम, मिक्सर मशीन और लाइट्स भी बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर के निर्देश पर शुरू किए गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के मार्गदर्शन में चिलुआताल थाने की टीम ने यह ऑपरेशन चलाया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजीत कुमार यादव और उनकी टीम ने चोरों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान सुजीत उर्फ अमित (पुत्र सुभाष) और मुकेश उर्फ अंकुर (पुत्र श्रवण) के रूप में हुई है। दोनों का पता ग्राम भीटी तिवारी, थाना पीपीगंज, जनपद गोरखपुर है।
25 मई 2025 की रात को वादी अपने गांव में डीजे बजा रहा था। इसी दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने गाना बजाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। बदमाशों ने वादी और उसके ड्राइवर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद उन्होंने मौके से डीजे का साउंड सिस्टम, मिक्सर मशीन और लाइट्स चुरा लीं और फरार हो गए। पुलिस की तेजी ने दिलाई सफलता वारदात की सूचना मिलते ही चिलुआताल पुलिस हरकत में आई। उपनिरीक्षक अजीत कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने चोरी गया सारा सामान भी बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस टीम की शानदार कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजीत कुमार यादव, उपनिरीक्षक अनिकेत भारती, कांस्टेबल उमेश सिंह यादव, कांस्टेबल विनोद राम और कांस्टेबल कमलेश कुमार शामिल थे। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस मुस्तैदी की जमकर तारीफ की है। एसएसपी का संदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने कहा, "अपराध पर प्रहार अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कटिबद्ध है। यह कार्रवाई अपराधियों के लिए सख्त संदेश है कि गोरखपुर में अपराध की कोई जगह नहीं।