

एक महिला अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए पुलिस को लेकर मंडप तक पहुंच गई, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
पुलिस को देख दुल्हा-दुल्हन हुए फरार ( सोर्स- इंटरनेट )
बरेली: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए पुलिस को लेकर मंडप तक पहुंच गई। महिला की अचानक मौजूदगी और पुलिस की कार्रवाई से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। मौका देखते ही दूल्हा अपनी दूसरी दुल्हन को लेकर फरार हो गया, जबकि रिश्तेदार भी इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पीड़िता उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है। महिला ने बरेली पहुंचकर एसपी से शिकायत की थी कि उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है। उसने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी बरेली जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लहसोई निवासी एक युवक के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
पीड़िता ने देहरादून में अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है। केस दर्ज करने के बाद उसे जानकारी मिली कि उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है। सूचना पाकर महिला तुरंत बरेली पहुंची और पुलिस से मदद मांगी।
दुल्हा कर रहा था दुसरी शादी ( सोर्स- इंटरनेट )
पुलिस और पीड़िता जब शादी स्थल पर पहुंचे, तो दूल्हा शादी की रस्में निभा रहा था। जैसे ही दूल्हे ने अपनी पहली पत्नी और पुलिस को देखा, वह नई दुल्हन के साथ मौके से भाग खड़ा हुआ। शादी समारोह में मौजूद रिश्तेदारों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पति कर रहा था दूसरी शादी पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी, मचा हड़कंप
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है। पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया गया है। ग्रामीणों और पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
No related posts found.