

हॉकी खेलने के दौरान पेट पर गेंद लगने से बालक अविनाश निषाद की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
हॉकी खेलते समय पेट मे लगी गेंद
गोरखपुर: जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के कुसुली टोले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हॉकी खेलने के दौरान 11 वर्षीय अविनाश निषाद के पेट में तेज गति से गेंद लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए एम्स गोरखपुर की इमरजेंसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डंडे से खेल रहे थे हॉकी
अविनाश गांव के बच्चों के साथ कुसुली टोले के बाग में हॉकी खेल रहा था। बच्चों ने डंडों से हॉकी बनाई थी और भारी बॉल से खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे ने तेजी से बॉल मारी, जो सीधे अविनाश के पेट में जाकर लगी। बॉल की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी छाप पेट पर पड़ गई थी। चोट लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
मां मजदूरी करके चला रही थी घर
अविनाश की मां कुंती देवी ने बताया कि उसका पति वर्षों पहले उसे छोड़ चुका है और किसी अन्य महिला के साथ रह रहा है। कुंती देवी पिछले पांच वर्षों से मायके में रहकर मजदूरी करके अपने बेटे को पढ़ा रही थीं। अविनाश कक्षा 5 का छात्र था और वह चाहती थीं कि बेटा पढ़-लिखकर एक दिन अफसर बने। लेकिन अब वह सपना अधूरा रह गया।
चीख-पुकार से गूंज उठा ननिहाल
अविनाश की मौत की खबर मिलते ही उसके ननिहाल में कोहराम मच गया। मां कुंती देवी बार-बार बेसुध हो जा रही थीं। उसकी नानी बिजुला देवी उसे सांत्वना देने के साथ खुद भी रोते-रोते बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया कि अविनाश को खेलने से मना किया गया था, लेकिन वह नहीं माना।
पीएम के लिए भेजा शव
जिस समय हादसा हुआ, अविनाश छह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। गांव के आठ वर्षीय बच्चे अच्छे निषाद ने बताया कि हादसे के बाद बच्चे डरकर भाग गए। अविनाश को उठाने की कोशिश की गई, पानी डाला गया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौरीचौरा थाने की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस असामयिक मौत से स्तब्ध है।