

जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाहन की टक्कर से युवक घायल
कानपुर देहात: जिले के सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजेला गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने सड़क किनारे एक युवक को गंभीर हालत में पड़ा देखा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल NHI की एंबुलेंस को सूचना दी।
NHI की एंबुलेंस मौके पर पहुंची
जानकारी मिलते ही NHI की एंबुलेंस 108 सेवा मौके पर पहुंची और युवक को घाटमपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर गई। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए उसे कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और वाहन घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना पाकर सजेती थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घायल युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों और अस्पताल स्टाफ की मदद से युवक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
लगाए प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
गांव वालों का कहना है कि सड़क हादसे आए दिन होते हैं, लेकिन प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा। उन्होंने सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चौकसी बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
सीसीटीवी और चश्मदीदों के आधार पर होगी कार्रवाई
सजेती थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच जारी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि युवक को टक्कर किस वाहन ने मारी। साथ ही चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।