ई-रिक्शा बनाकर आया काल, हुआ इतना दर्दनाक हादसा, मौके से उठी लाश

जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमे एक परिवार बर्बाद हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 20 June 2025, 2:19 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना में एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिससे उसमें सवार बाइक मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर के पास हुआ।

घर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार मृतक युवक बाइक मरम्मत का कार्य करता था और मैनपुरी शहर से अपने गांव लौट रहा था। रोज़ की तरह काम खत्म कर वह ई-रिक्शा से घर जा रहा था, तभी गनेशपुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा।

मौके पर ही हो गई मौत

स्थानीय लोगों ने जब युवक को गिरा देखा, तो पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की पहचान उसी क्षेत्र में रहने वाले बाइक मिस्त्री के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके। शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

गनेशपुर इलाके के लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह मार्ग बेहद व्यस्त है, लेकिन यहां सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं। अंधेरे में चलने वाले भारी वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं होता, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।

परिवार को मिल सके मुआवजा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। युवक ही अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, और उसकी अचानक मौत से पूरा परिवार आर्थिक संकट में आ गया है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 20 June 2025, 2:19 PM IST