हिंदी
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि सेना का यह जवान रक्षा रसद ले जा रही एक ट्रेन की सुरक्षा में तैनात था। बताया जा रहा है कि अपराध के समय वह नशे की हालत में था। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी जवान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सराहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
प्रतीकात्मक छवि
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में ड्यूटी के दौरान 22 वर्षीय एक महिला के साथ शारीरिक दुष्कर्म करने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर हुई, जब महिला रांची जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि 42 वर्षीय जवान महिला को ट्रेन के एक खाली डिब्बे में ले गया और वहां उसके साथ कथित तौर पर रेप किया।
Ranchi News: रांची में भूपल साहू हत्याकांड से मचा हड़कंप, मर्डक की वजह ने सभी को चौंकाया
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि सेना का यह जवान रक्षा रसद ले जा रही एक ट्रेन की सुरक्षा में तैनात था। बताया जा रहा है कि अपराध के समय वह नशे की हालत में था। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी जवान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सराहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और पंजाब के पटियाला में 42 मीडियम रेजिमेंट में तैनात था। उन्होंने बताया कि महिला की चीख-पुकार सुनकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और शोर मचाया, जिसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची।
आरोपी जवान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सरहा पुलिस स्टेशन इलाके का रहने वाला है और पंजाब के पटियाला में 42 मीडियम रेजिमेंट में तैनात था। अधिकारी ने बताया कि युवती की मदद के लिए चीखने की आवाज़ सुनकर रेलवे स्टेशन पर लोग इकट्ठा हो गए और शोर मचाया, जिसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची।
जवान ने पकड़े जाने से पहले भागने की कोशिश की और उसे चोटें आईं। महिला के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी जवान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।