हिंदी
वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव बंद घर के अंदर मिला। शादी के एक महीने बाद हुई मौत को लेकर ससुराल पक्ष फरार है और पुलिस जांच में जुटी है।
लक्ष्मी का फाइल फोटो
Patna: वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नवविवाहिता का शव उसके ही ससुराल के बंद घर के अंदर मिला। शादी के महज एक महीने बाद इस तरह अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर पर ताला लगाकर फरार बताए जा रहे हैं। मायके वालों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।
बंद घर के अंदर मिला शव
घटना की सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घर बाहर से बंद था, जिसे पुलिस ने दरवाजा तोड़कर खोला। अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। नवविवाहिता का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला था। कमरे के भीतर सामान भी बिखरा पड़ा था, जिससे हालात सामान्य नहीं लग रहे थे। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की।
लाल लिपस्टिक, गुलाबी गाल और काला बुर्का पहनकर मथुरा में घूम रहा था हैवान, इस चूक से खुली पोल
एक माह पहले हुई थी शादी
मृतका की पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर निवासी राजा पासवान की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है। लक्ष्मी की शादी करीब एक माह पूर्व रुस्तमपुर निवासी मकिंदर पासवान से हुई थी, जो पेशे से टेंपो चालक बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार शादी पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम से हुई थी। शुरुआती दिनों में किसी तरह के विवाद की जानकारी भी सामने नहीं आई थी।
सास के फोन के बाद खुला मामला
परिजनों ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले लक्ष्मी की सास ने मायके फोन कर सूचना दी कि लक्ष्मी ने फांसी लगा ली है। यह खबर मिलते ही परिजन घबराकर रुस्तमपुर पहुंचे, लेकिन वहां घर बंद मिला और ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बरेली कैफे हिंसा कांड में बड़ा एक्शन: 5 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे, 20 अभी भी बाहर
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
तीसरी बहू की मौत से बढ़ी आशंका
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस परिवार में इससे पहले भी दो बहुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है और अब यह तीसरी घटना है। उनका कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच होनी चाहिए।
पुलिस जांच जारी
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि महिला का शव बरामद किया गया है और आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ससुराल पक्ष की तलाश की जा रही है।