लाल लिपस्टिक, गुलाबी गाल और काला बुर्का पहनकर मथुरा में घूम रहा था हैवान, इस चूक से खुली पोल

धौलपुर में नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार आरोपी रामभरोसी उर्फ राजेंद्र को पुलिस ने यूपी के वृंदावन से गिरफ्तार किया। आरोपी बुर्का पहनकर महिला के वेश में छिपा था।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 December 2025, 6:21 PM IST
google-preferred

Mathura/Rajasthan: अपराध की दुनिया में पुलिस से बचने के लिए शातिर अपराधी किस हद तक जा सकते हैं, इसकी एक चौंकाने वाली तस्वीर धौलपुर जिले से सामने आई है। नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी कभी वीआईपी अफसर बनता रहा तो कभी महिला का वेश धारण कर छिपता फिरा। बुर्का, लिपस्टिक और बदले हुए हुलिये के बावजूद आखिरकार पुलिस की नजर से बच नहीं पाया और वृंदावन में दबोच लिया गया।

नौकरी का झांसा देकर की थी वारदात

मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि बर्खास्त आरएसी जवान रामभरोसी उर्फ राजेंद्र सिसोदिया ने 15 दिसंबर 2025 को बसेड़ी थाना इलाके की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की और उसके भाई को जेल पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने घर बुलाया था। आरोपी ने लड़की के भाई को किसी बहाने बाजार भेज दिया और इसी दौरान नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

गाजियाबाद अमरपाल हत्याकांड: शव की हालत देख लोग बोले- भगवान ऐसी सजा किसी को ना दे

कॉलोनी में मचा था हंगामा, आरोपी हुआ फरार

घटना के दौरान लड़की के शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंच गए। हालात बिगड़ते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया था और लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, नाबालिग के बयान लिए गए और आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जाने लगी।

वेश बदलकर देता रहा पुलिस को चकमा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपना हुलिया बदलता रहा। कभी ट्रैक सूट पहनकर, कभी जैकेट में वीआईपी अधिकारी बनकर घूमता रहा। कई बार उसने महिला का वेश धारण किया। वृंदावन में वह बुर्का पहनकर और लिपस्टिक लगाकर छिपा हुआ था। उसकी लोकेशन आगरा, लखनऊ और ग्वालियर समेत कई जगह ट्रेस हुई, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा दे देता था।

बरेली कैफे हिंसा कांड में बड़ा एक्शन: 5 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे, 20 अभी भी बाहर

मुखबिर की सूचना से हुई गिरफ्तारी

कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक शिव गणेश को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि आरोपी वृंदावन में छिपा है। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

पहले से दर्ज हैं कई गंभीर मामले

एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी पॉक्सो सहित महिला उत्पीड़न के कई मामले दर्ज हैं, जिस वजह से उसे आरएसी की नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Location : 
  • Mathura/Rajasthan

Published : 
  • 30 December 2025, 6:21 PM IST

Advertisement
Advertisement