5 क्विंटल विस्फोटक और 10 किलो बारूद बरामद: आखिर कहां होना था धमाका, दिल्ली में होने वाली थी डिलीवरी

बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी अनहोनी को टालते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बारूद बरामद किया है। ये विस्फोटक दिल्ली में किसी स्थान पर डिलीवरी के लिए भेजे जा रहे थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने इस बड़ी घटना को नाकाम कर दिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 July 2025, 6:02 PM IST
google-preferred

Bhagpat News: बागपत पुलिस को खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध वाहन फखरपुर रोड से दिल्ली की ओर जा रहा है, जिसमें विस्फोटक सामग्री भरी हुई है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए खेकड़ा पुलिस ने रास्ते में घेराबंदी की और गाड़ी को रोका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक और बारूद मिला, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये के आस-पास आंकी जा रही है।

5 क्विंटल विस्फोटक और 10 किलो बारूद बरामद

पुलिस ने गाड़ी की पूरी तलाशी लेने पर 5 क्विंटल विस्फोटक और 10 किलो बारूद बरामद किया। यह सामग्री किसी आतंकी साजिश या अवैध निर्माण गतिविधियों में इस्तेमाल हो सकती थी। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोटक डिलीवरी के लिए दिल्ली जा रहे थे, लेकिन गाड़ी की गिरफ्तारी ने इस बड़े खतरे को नाकाम कर दिया। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई समय रहते किए गए एक बड़े बचाव का प्रतीक मानी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी

गाड़ी को चला रहे व्यक्ति की पहचान अनीस के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू की। अनीस ने शुरुआत में स्वीकार किया कि वह यह विस्फोटक दिल्ली ले जा रहा था, लेकिन उसने इसके उद्देश्य और किसके कहने पर यह कार्य किया, इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। पुलिस अब अनीस से और पूछताछ कर रही है और खुफिया एजेंसियों की मदद से पूरे मामले की जांच कर रही है।

जांच और सुरक्षा बढ़ाई गई

बागपत जिले के एसपी सूरज राय ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि "इस मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरी जांच की जा रही है कि यह विस्फोटक दिल्ली में किसे दिया जाने वाला था।" पुलिस अब इस विस्फोटक खेप के उद्देश्य और इसके संभावित उपयोग के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोटक किसी आतंकी हमले या अवैध निर्माण कार्य के लिए उपयोग किया जा सकता था। इस सनसनीखेज घटना के बाद बागपत जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है।

Location : 
  • Bhagpat

Published : 
  • 6 July 2025, 6:02 PM IST