हिंदी
केंद्रीय बजट 2026 रविवार, 1 फरवरी को पेश होगा और इस दिन NSE-BSE में सामान्य कारोबार रहेगा। निवेशक बजट घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकेंगे। सरकार ने बजट तारीख में बदलाव की अटकलों को खारिज कर दिया है।
निवेशकों की नजर 1 फरवरी पर (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: देश के निवेशकों और बाजार सहभागियों के लिए एक अहम खबर है। वर्ष 2026 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा और यह दिन रविवार होने के बावजूद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सामान्य कारोबार होगा। बजट के मद्देनजर दोनों प्रमुख शेयर बाजारों ने इस दिन को "विशेष कारोबार दिवस" घोषित किया है, ताकि निवेशक सरकार की नीतिगत घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों को जारी अपने परिपत्र में स्पष्ट किया है कि 1 फरवरी 2026 को सामान्य कारोबारी समय के अनुसार लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इसके तहत प्री-ओपन मार्केट सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक चलेगा, जबकि नियमित कारोबार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक जारी रहेगा। इसी तरह, बीएसई ने भी जानकारी दी है कि बजट वाले दिन बाजार सामान्य घंटों में खुले रहेंगे और सभी सेगमेंट्स में ट्रेडिंग की अनुमति होगी।
बजट के दिन बाजार खुला रहने से निवेशकों को वित्त मंत्री की घोषणाओं, टैक्स प्रस्तावों, खर्च और नीतिगत सुधारों पर तत्काल प्रतिक्रिया देने का अवसर मिलेगा। आमतौर पर बजट के दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, ऐसे में रविवार को भी कारोबार की अनुमति देना बाजार की पारदर्शिता और निवेशकों की सुविधा के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
केंद्र सरकार पहले ही यह साफ कर चुकी है कि केंद्रीय बजट 2026 अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा। रविवार होने के बावजूद बजट की तारीख में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले बजट की तारीख को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब उन पर पूरी तरह विराम लग गया है। हाल ही में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की बैठक में बजट सत्र से जुड़ी सभी प्रमुख तारीखों को मंजूरी दे दी गई है।
सरकार के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी को राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। इसके अगले दिन 29 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जिसमें देश की आर्थिक स्थिति, विकास दर और प्रमुख चुनौतियों का खाका रखा जाएगा। इसके बाद 1 फरवरी, रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
Share Market Today: शेयर बाजार लाल, जानें क्या है सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के कारण
यह बजट कई मायनों में ऐतिहासिक माना जा रहा है। एक तो यह कई वर्षों में पहली बार है जब बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा। दूसरा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस अवसर पर अपना नौवां बजट पेश कर सकती हैं। अब तक वह 2 अंतरिम और 6 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं। यदि वह यह बजट पेश करती हैं, तो वह पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ देंगी और पी. चिदंबरम के 9 बार बजट पेश करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी।
बता दें कि, रविवार को बजट और शेयर बाजार का खुला रहना न केवल निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि से भी इस बजट को खास बनाता है। बाजार की नजरें अब बजट की घोषणाओं और उससे जुड़ी संभावित नीतिगत दिशा पर टिकी होंगी।