बुधवार को शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत के बाद तेजी पकड़ ली। सेंसेक्स 144 अंक उछलकर हरे निशान में आ गया, जबकि निफ्टी 25,856 के ऊपर स्थिर दिखाई दिया। मजबूत शेयरों की खरीदारी ने बाजार को शुरुआती गिरावट से उबारते हुए सकारात्मक रुख दिया।

शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मिश्रित रही। सप्ताह के तीसरे ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की सतर्कता स्पष्ट दिखी, जिसके चलते बाजार ने फ्लैट नोट पर ओपनिंग दी। बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई, जबकि एनएसई निफ्टी 50 ने हरे निशान में ट्रेडिंग शुरू की। शुरुआती झटके के बाद बाजार ने रुक-रुककर मजबूती हासिल की और कुछ देर में सेंसेक्स हरे निशान पर पहुंच गया।
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 58.79 अंक यानी 0.07% की गिरावट के साथ 84,607.49 पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी 50 ने मामूली बढ़त के साथ 24.40 अंक या 0.09% की तेजी दिखाते हुए 25,864.05 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। मार्केट खुलने के कुछ मिनटों बाद ही सेंसेक्स हरे निशान में आ गया। सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स 144 अंक की बढ़त के साथ 84,810 के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही निफ्टी भी मामूली बढ़कर 12 अंक की तेजी के साथ 25,852 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक वैश्विक संकेतों और घरेलू आर्थिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं, जिसके कारण बाजार ओपनिंग में सावधानी दिखाता है और फिर धीरे-धीरे दिशा पकड़ता है।
बुधवार सुबह बीएसई पर जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली, उनमें शामिल हैं-
इन शेयरों में शुरुआती घंटों में बढ़त दर्ज की गई और निवेशकों ने इन स्टॉक्स में मजबूत खरीदारी दिखाई।
सेंसेक्स 144 अंक उछलकर हरे निशान में आ गया (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
बाजार में कुछ स्टॉक्स दबाव में भी दिखे। शुरुआती घंटों के टॉप लूजर इस प्रकार रहे-
इन शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते बाजार पर हल्का दबाव भी देखने को मिला।
मंगलवार, 9 दिसंबर, को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। आर्थिक संकेतकों और वैश्विक बाजारों की मंदी के कारण निवेशकों ने बिकवाली की और बाजार लाल निशान में फिसल गया।
मंगलवार के सेशन में-
निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी 100 और निफ्टी बैंक जैसे प्रमुख इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई थी। इससे स्पष्ट है कि मंगलवार का बाजार व्यापक रूप से दबाव में था। हालांकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 के शेयरों ने मजबूती दिखाई और हरे निशान में बंद हुए थे। बीएसई बास्केट के 30 में से 10 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए थे।
विशेषज्ञों का मानना है कि बुधवार को बाजार का रुख ग्लोबल क्यूज़ और घरेलू आर्थिक संकेतकों पर निर्भर करेगा। फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी का आना यह दर्शाता है कि निवेशकों का सेंटीमेंट स्थिर है और वे खरीदारी के अवसर तलाश रहे हैं। रिलायंस, एशियन पेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे बड़े शेयरों का हरा रहना बाजार को मजबूती देने में मददगार साबित हो सकता है। वहीं टाइटन, सन फार्मा और एयरटेल जैसे स्टॉक्स पर प्रेशर बना रह सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी मात्र सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।