Share Market: शेयर मार्केट में शुरुआत धीमी, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर पकड़ी तेजी

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 10 अक्टूबर को फ्लैट शुरुआत के बाद तेजी में आया। सेंसेक्स 97 अंक की गिरावट के साथ खुला और निफ्टी 50 भी 14 अंक नीचे शुरू हुआ। शुरुआती कमजोरी के बाद दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में लौटे, निवेशकों में संतुलित उत्साह बना रहा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 October 2025, 11:28 AM IST
google-preferred

New Delhi: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 10 अक्टूबर को, भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत धीमी रही। बीएसई सेंसेक्स 97 अंकों की गिरावट के साथ 82,075.45 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स सिर्फ़ 14 अंक गिरकर 25,167.65 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में निवेशकों ने सतर्कता बरती, जिससे सूचकांक कुछ देर के लिए लाल निशान में कारोबार करते रहे।

बाजार ने पकड़ी तेजी

हालांकि, बाजार में यह कमजोरी अधिक समय तक नहीं रही। 9:20 बजे तक सेंसेक्स 133 अंक की तेजी के साथ 82,305 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 में भी 40 अंक की उछाल दर्ज की गई और यह 25,222 पर कारोबार कर रहा था। निवेशकों ने प्रमुख आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी करते हुए बाजार को हरे निशान में वापस लाया।

share market

बाजार में उतार-चढ़ाव

टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सबसे अधिक लाभ देने वाले शेयर थे:

  • पावर ग्रिड
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईटीसी
  • ट्रेंट
  • एनटीपीसी
  • इन्फोसिस

वहीं, सबसे अधिक गिरावट दर्ज करने वाले शेयर:

  • टाटा स्टील
  • टीसीएस
  • बजाज फाइनेंस
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा

Share Market: HDFC बैंक फिसला, एक्सिस बैंक चमका- निवेशकों की नजर दोनों पर टिकी; लेकिन क्यों?

गुरुवार के बाजार का हाल

9 अक्टूबर को यानी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूत रही। बीएसई सेंसेक्स 398.44 अंक की तेजी के साथ 82,172.10 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी 135.65 अंक ऊपर 25,181.80 पर बंद हुआ। इस दौरान आईटी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया।

बीएसई बास्केट में टाटा स्टील, एचसीएल टेक, सनफार्मा, बीईएल जैसे शेयर टॉप गेनर्स रहे, जबकि एक्सिस बैंक, टाइटन, मारुति, टाटा मोटर्स गिरावट में रहे। निफ्टी के स्मॉलकैप 100, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी सेक्टर में भी तेजी दर्ज की गई।

निवेशकों के लिए संकेत

विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में शुरुआती कमजोरी के बावजूद निवेशकों में संतुलित उत्साह बना हुआ है। आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी ने बाजार को हरे निशान में लाया। निवेशक तकनीकी और वैश्विक संकेतों पर नजर रखते हुए निर्णय ले रहे हैं।

Share Market: टाइटन, वोडाफोन आइडिया और कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों ने दी जोरदार बढ़त, इन स्टॉक्स ने भी जताई उम्मीदें

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशकों को सावधानी और लघु अवधि के साथ लंबी अवधि की रणनीति पर ध्यान देने की सलाह दी जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 October 2025, 11:28 AM IST