Kisan Loan: सिबिल स्कोर कम होने पर भी नहीं रुकेगा फसल लोन, सरकार ने बदले नियम

किसानों को फसल लोन मिलने में अक्सर सिबिल स्कोर की भूमिका पर सवाल उठते हैं। हाल ही में लोकसभा में उठे सवालों के जवाब में सरकार ने साफ किया है कि छोटे कृषि लोन के लिए बैंकों द्वारा सिबिल स्कोर की कड़ाई से जांच नहीं की जाती।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 July 2025, 2:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: किसानों को खेती के लिए फसल लोन (Crop Loan) की ज़रूरत होती है, लेकिन कई बार यह सवाल उठता है कि क्या किसानों को भी सिबिल स्कोर (Cibil Score) के आधार पर लोन दिया जाता है? हाल ही में यह मुद्दा लोकसभा के बजट सत्र 2024-25 में शिवसेना सांसद संजय हरिभाऊ जाधव और ओमप्रकाश भूपाल सिंह द्वारा उठाया गया। सवाल था क्या खराब सिबिल स्कोर की वजह से किसानों को लोन देने से इनकार किया जा रहा है?

इस पर सरकार ने स्पष्ट किया कि बैंक फसल लोन देते समय सिबिल स्कोर को अत्यधिक सख्ती से नहीं देखते, विशेषकर ₹3 लाख तक के छोटे लोन मामलों में।

क्या कहा सरकार ने?

सरकार ने जवाब में RBI के वर्ष 2014 के सर्कुलर का हवाला देते हुए कहा कि बैंकों को क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (CIR) देखने की सलाह जरूर दी जाती है। यदि किसान ने पिछला लोन समय पर नहीं चुकाया है या डिफॉल्टर रहा है, तो लोन मंजूरी के समय उसका सिबिल स्कोर देखा जा सकता है। हालांकि, यह कोई बाध्यकारी शर्त नहीं है और बैंकों को लचीलापन रखने की सलाह दी गई है।

सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए प्रमुख निर्णय

₹3 लाख तक के फसल लोन पर कोई फीस नहीं

वित्त मंत्रालय ने 4 फरवरी 2019 को सभी बैंकों को निर्देश दिया कि ₹3 लाख तक के किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) या फसल लोन पर प्रोसेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन और इंस्पेक्शन फीस न ली जाए।

बिना गारंटी के अब ₹2 लाख तक का लोन

RBI ने 6 दिसंबर 2024 को एक नया सर्कुलर जारी कर बिना जमानत के कृषि लोन की सीमा ₹1.6 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख कर दी है।

वन-टाइम सेटलमेंट के बाद दोबारा लोन की संभावना

यदि किसान ने अपने पुराने लोन को चुकता कर दिया है या वन-टाइम सेटलमेंट किया है, तो बैंक अपनी नीति के अनुसार कुछ समय बाद नए लोन की मंजूरी दे सकते हैं।

किसानों का अनुभव

कुछ किसानों का अनुभव यह रहा है कि लोन चुकाने के बाद भी उन्हें नए लोन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। विशेषज्ञों का मानना है कि पुराने डिफॉल्ट रिकॉर्ड या बैंकिंग प्रक्रियाओं की सख्ती इसकी वजह हो सकती है। लेकिन सरकार ने बैंकों को किसानों के मामलों में उदार दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिए हैं।

क्या करें अगर लोन में हो दिक्कत?

यदि किसान को फसल लोन प्राप्त करने में समस्या हो रही है, तो वह संबंधित बैंक शाखा के मैनेजर से संपर्क करें और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के तहत आवेदन करें।

Location : 

Published : 

No related posts found.