GST में बदलाव का तोहफा: 22 सितंबर से पहले महंगाई में राहत, मदर डेयरी ने की बड़ी मूल्य कटौती

मदर डेयरी ने केंद्र सरकार के नए जीएसटी सुधारों से पहले ही दूध, पनीर, घी, आइसक्रीम और अन्य उत्पादों की कीमतों में कटौती कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी स्लैब से पहले यह कदम ग्राहकों को 100% टैक्स लाभ देने के लिए उठाया गया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 September 2025, 2:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किए गए GST सुधारों का सीधा असर अब आम उपभोक्ता की जेब पर दिखने लगा है। सरकार द्वारा 22 सितंबर से नए GST स्लैब लागू करने की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद, देश की प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने दूध, पनीर, घी, मक्खन और आइसक्रीम जैसे उत्पादों की कीमतों में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर रही है। इसके साथ ही पनीर, मक्खन, घी, आइसक्रीम, फ्रोजन मटर, जैम और अचार जैसे अन्य दैनिक उपयोग के उत्पादों पर भी नई दरें लागू की जा रही हैं।

दूध हुआ सस्ता

• 1 लीटर टोंड UHT (टेट्रा पैक) दूध: ₹77 → ₹75
• 450 ML टेट्रा पैक दूध: ₹33 → ₹32
• 180 ML फ्लेवर्ड मिल्कशेक: ₹30 → ₹28

पनीर और मलाई पनीर की कीमतों में राहत

• 200 ग्राम पनीर: ₹95 → ₹92
• 400 ग्राम पनीर: ₹180 → ₹174
• 200 ग्राम मलाई पनीर: ₹100 → ₹97

मदर डेयरी ने की मूल्य कटौती

घी और मक्खन के दामों में भी कटौती

• 500 ग्राम मक्खन: ₹305 → ₹285
• 100 ग्राम मक्खन टिक्की: ₹62 → ₹58
• 1 लीटर घी (कार्टन पैक): ₹675 → ₹645
• 500 ML घी: ₹345 → ₹330
• 1 लीटर घी (टिन पैक): ₹750 → ₹720

GST 2.0: आम आदमी की जिंदगी में कितना आएगा बदलाव और क्या होगा फायदा, जानिए पूरा गणित

आइसक्रीम और मिल्क प्रोडक्ट्स पर नई रेट लिस्ट

• 45 ग्राम आइसकैंडी: ₹10 → ₹9
• 50 ML वनीला कप: ₹10 → ₹9
• 30 ML चोकोबार: ₹10 → ₹9
• 100 ML चोको वनीला कोन: ₹30 → ₹25
• 100 ML बटरस्कॉच कोन: ₹35 → ₹30

फ्रोजन मटर, अचार और जैम पर भी दाम में कटौती

• 1 किलो फ्रोजन मटर: ₹230 → ₹215
• 400 ग्राम फ्रोजन मटर: ₹100 → ₹95
• 400 ग्राम अचार (आम/नींबू): ₹130 → ₹120
• 200 ग्राम टमाटर प्यूरी: ₹27 → ₹25
• 200 ML नारियल पानी: ₹55 → ₹50
• 500 ग्राम मिक्स्ड फ्रूट जैम: ₹180 → ₹165

दो स्लैब सिस्टम से उपभोक्ताओं को फायदा

सरकार ने 3 सितंबर 2025 को GST प्रणाली में बड़ा बदलाव किया था, जिसमें 12% और 28% स्लैब को खत्म कर केवल दो स्लैब 5% और 18% को मंजूरी दी गई है। इस फैसले का सीधा असर खाद्य और उपभोक्ता उत्पादों पर पड़ा है, जिससे इनकी कीमतों में गिरावट आई।

GST 2.0 का बड़ा तोहफा: घर की कीमतों में कमी, मिडिल क्लास की होगी लाखों की बचत

मदर डेयरी का कारोबार

भारत की प्रमुख डेयरी कंपनियों में शुमार है और यह वर्षों से ग्राहकों के बीच विश्वसनीय ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है। कंपनी का संचालन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के अधीन होता है, और इसकी शुरुआत 1974 में "ऑपरेशन फ्लड" के अंतर्गत की गई थी। पिछले वित्त वर्ष (2024–25) में मदर डेयरी का कुल टर्नओवर ₹17,500 करोड़ रहा, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी लगातार अपना कारोबार बढ़ा रही है और उपभोक्ता वर्ग के साथ उसका संबंध मजबूत होता जा रहा है। यह प्रदर्शन खासतौर पर कठिन आर्थिक परिस्थितियों और कच्चे माल की महंगाई के बावजूद सराहनीय रहा।

Location :