Brezza या Fronx? GST 2.0 के बाद किस पर है ज्यादा बचत, जानें वेरिएंट-वाइज कीमतें
Maruti ने GST 2.0 के बाद अपनी पॉपुलर SUVs Brezza और Fronx की कीमतों में भारी कटौती की है। जहां Brezza पर ₹44,000 तक की राहत मिली है, वहीं Fronx पर ₹1.03 लाख तक की बचत का मौका है। जानें दोनों में से किस SUV पर आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।