यूपी के इन IPS अफसरों को DG के पद पर मिलेगी प्रोनत्ति, देखिये सूची

उत्तर प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अफसरों को डीजी के पद पर प्रमोशन दिया है। इसमें 1994 बैच के तीन आईपीएस अधिकारी और 1995 बैच के एक आईपीएस अफसर शामिल हैं। इन अफसरों को रेलवे सुरक्षा और कानून व्यवस्था में सुधार की जिम्मेदारी दी गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 December 2025, 10:56 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों को नए साल से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। 4 आईपीएस अफसरों को डीजी के पद पर प्रमोशन मिलने जा रहे हैं। इनमें से 1994 बैच के तीन अधिकारियों को और 1995 बैच के एक अधिकारी को यह महत्वपूर्ण पद सौंपा जाएगा। यह प्रमोशन इन अधिकारियों के उत्कृष्ट कार्य और सेवा के आधार पर किया गया है, जो उनके करियर में एक अहम मोड़ साबित होगा।

1994 बैच के अधिकारियों को प्रमोशन

प्रकाश डी., जो वर्तमान में ADG के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें 1 मार्च से डीजी के पद पर प्रमोट किया जाएगा। यह प्रमोशन संदीप सालुंके के रिटायरमेंट के बाद होगा। उनकी नियुक्ति से उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यों और कार्यक्षमता में और भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

इसके अलावा, एल.वी. एंटनी देव कुमार, जो वर्तमान में ADG के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें भी डीजी (होम गार्ड्स) के पद पर प्रमोशन मिलेगा। यह प्रमोशन एम.के. बशाल के रिटायरमेंट के बाद 1 मार्च को होगा। इस प्रमोशन से होम गार्ड्स विभाग में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और प्रशासनिक कार्यों में सुधार की संभावना बढ़ेगी।

IAS Transferred: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS और 4 PCS अफसरों का तबादला, ये बने यीडा के एसीईओ

1995 बैच के अधिकारी का प्रमोशन

जय नारायण सिंह, जो ADG के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें 28 फरवरी को डीजी के पद पर प्रमोशन मिलेगा। यह प्रमोशन दीपेश जुनेजा के रिटायरमेंट के बाद दिया जाएगा। उनका प्रमोशन राज्य के बिजली विभाग के सुधारों में अहम योगदान देगा।

कानपुर और गोरखपुर जोन में भी बदलाव

आलोक सिंह को भी डीजी के पद पर प्रमोट किया जाएगा। यह प्रमोशन 1 मई को होगा, जब मुथा अशोक जैन को रिटायरमेंट मिलेगा। मुथा अशोक जैन को 1 जून तक प्रमोशन मिल सकता है और उनके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर यह पद संभालेंगे।

देवरिया की डीएम डिव्या मित्तल के फैसले से अधिकारियों में हड़कंप, तत्काल प्रभाव से रुका कई अफसरों का वेतन, जानें पूरा मामला

प्रमोशन प्रक्रिया में संभावित बदलाव

हालांकि, इन अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया रिटायरमेंट के आधार पर तय की गई है, लेकिन सेंट्रल डेपुटेशन से आने-जाने के कारण इन टाइमलाइनों में बदलाव संभव है। यूपी पुलिस विभाग ने इन अफसरों के काम को सराहा है और प्रमोशन के बाद इनके कार्यों की दिशा में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 21 December 2025, 10:56 AM IST