हिंदी
यूपी की अफसरशाही में गुरुवार देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है। शासन ने कई आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है। इस फेरबदल में सचिव, विशेष सचिव और कई अहम विभागों के निदेशकों के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं।
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव
Lucknow: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में गुरुवार देर रात बड़ा बदलाव हुआ है। शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 21 आईएएस अफसरों को स्थानान्तरित किया है। कार्मिक विभाग ने सभी ट्रासफर पाये अधिकारियों की सूची जारी कर दी है और सभी अधिकारियों को तत्काल नई जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया है।


ट्रांसफर हुए आईएएस की सूची
तबादला सूची के अनुसार अखंड प्रताप सिंह को सचिव, निर्वाचन विभाग और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। मोनिका रानी को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा (DGSE) बनाया गया है वहीं नेहा शर्मा को महानिदेशक, निर्वाचन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लखनऊ में वर्दी हुई शर्मसार: दारोगा ने डीसीपी को दी धमकी, बोला- वर्दी उतरवा दूंगा!
कुमार प्रशांत अब सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद के रूप में कार्य करेंगे। अर्चना वर्मा को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। डॉ. सतीश चंद्र को वित्त विभाग से हटाकर चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव और महानिदेशक (DGME) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं भवानी सिंह खंगारौत अब उत्तर प्रदेश के नए वित्त सचिव होंगे।
डॉ. वंदना वर्मा को निदेशक, महिला कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है। संजीव सिंह अब समाज कल्याण विभाग के निदेशक और कुष्ठास्थ के प्रभारी निदेशक होंगे। इसके अलावा सुधा वर्मा को सचिव, राज्य विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
राजेंद्र सिंह द्वितीय विशेष सचिव समाज कल्याण को वर्तमान पद के साथ सचिव अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कृष्ण चंद्र को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सचिव पद पर तैनाती मिली है। वहीं रविंद्र कुमार-I को नगर विकास विभाग का सचिव और अमृत योजना का राज्य मिशन निदेशक बनाया गया है। दिव्या मित्तल को लोक निर्माण विभाग (PWD) के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लखनऊ में सपा कार्यालय में नए साल के पहले दिन बाटी चोखा पार्टी का आयोजन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद
नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आईएएस अफसरों का तबादला कर कुछ संदेश दिया है। नियुक्ति विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदों का कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।