Fatehpur News: फतेहपुर में एसपी स्तर पर बड़ा बदलाव, अनूप कुमार सिंह को मिली जिले की कमान

आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 May 2025, 9:21 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद पर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। मौजूदा एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त (DCP) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, उनकी जगह लखनऊ में पीएसी की 35वीं वाहिनी में सेनानायक के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

धवल जायसवाल का एक साल का प्रभावी कार्यकाल

धवल जायसवाल ने फतेहपुर में अपने लगभग एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान अपराध नियंत्रण में कई प्रभावशाली कदम उठाए। उन्होंने जिले में अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ नाम से एक विशेष अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत शातिर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और गौवध में संलिप्त लोगों के खिलाफ हाफ एनकाउंटर की रणनीति अपनाई गई। इसका मकसद अपराधियों में डर पैदा करना और अपराध दर को कम करना था।

हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों पर सख्ती

जायसवाल ने सभी थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की सूची तैयार करवाई। इसके बाद इन अपराधियों की संपत्तियों को चिह्नित कर उन्हें कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई। यह कार्रवाई जिले में कानून का प्रभाव स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई।

पुलिस महकमे में सुधार की पहल

धवल जायसवाल ने पुलिस विभाग के भीतर भी अनुशासन और जिम्मेदारी तय करने के लिए सख्त कदम उठाए। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए कई को निलंबित और लाइन हाजिर किया गया। इससे विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार आया और आम जनता का भरोसा बढ़ा।

जनता के साथ संवाद और विश्वास

जायसवाल ने आम लोगों के साथ सकारात्मक संबंध बनाए और जनसुनवाई को प्राथमिकता दी। एक उल्लेखनीय घटना में अमौली कस्बे के एक ई-रिक्शा चालक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले चौकी प्रभारी पर उन्होंने न केवल कार्रवाई की, बल्कि उस चालक को सम्मानित भी किया। इस कदम ने जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत किया।

अनूप कुमार सिंह से उम्मीदें

अब जिले की कमान आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को सौंपी गई है, जिनकी पहचान अनुशासित, कर्मठ और जनसेवा के प्रति समर्पित अफसर के रूप में होती है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वे फतेहपुर में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएंगे तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएंगे।

Location : 

Published :