

फतेहपुर के बिंदकी तहसील क्षेत्र के ग्राम मीरमऊ थाना मलवा के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बिंदकी तहसील क्षेत्र के ग्राम मीरमऊ थाना मलवा के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह ने जेसीबी से खुदाई कर रास्ता बनवाया, लेकिन इस दौरान उनकी जमीन की मिट्टी से रास्ते की पुराई करवाई गई, जिससे खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए।
हमारी भूमि को नुकसान पहुंचाया
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण दुर्गा प्रसाद और रामू ने आरोप लगाया कि प्रधान ने राजनीति के चलते वर्ग विशेष की जमीन को बचाया, जबकि हमारी भूमि को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि रात 12 बजे जेसीबी से खुदाई कर हमारे खेतों के बीच से पानी निकालने के लिए पाइप डलवा दिया गया। इस वजह से हमारी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो रही हैं।
महायोजना 2041 और बस अड्डे के स्थानांतरण पर व्यापारियों का गुस्सा, हरिद्वार में जोरदार विरोध प्रदर्शन
ग्राम समाज की जमीन लगभग दो बीघा खाली
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम समाज की जमीन लगभग दो बीघा खाली पड़ी है, जहां से पहले पानी की निकासी होती थी, लेकिन उस जमीन पर ग्राम प्रतिनिधि सुरेश सिंह पुत्र लल्लू सिंह ने कब्जा कर रखा है। इसी कब्जे की वजह से पानी निकासी का रास्ता जबरन हमारी जमीन से डलवाया जा रहा है।
ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि से निकासी की व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर पाइप हटाकर ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि से निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे खुद इसे हटाने के लिए मजबूर होंगे और इसके बाद किसी भी कार्रवाई के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। प्रदर्शन में कई ग्रामीण शामिल रहे।
बाराबंकी में कोल्डड्रिंक एजेंसी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारी से 6 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज