गलत इलाज से मौत, अवैध हॉस्पिटल पर कार्रवाई: फतेहपुर में स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा

खागा तहसील में स्थित अवैध संदीप हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने सीज कर दिया। महिला की मौत के बाद जांच में अस्पताल बिना पंजीकरण और अनुमति के चल रहा था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 September 2025, 4:14 PM IST
google-preferred

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां खागा तहसील में स्थित एक अवैध प्राइवेट अस्पताल संदीप हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने सीज कर दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब अस्पताल द्वारा किए गए गलत इलाज के कारण एक महिला की मौत हो गई।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ आक्रोश जताया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया।

Fatehpur News: फतेहर में दबंगों का कब्जा बना ग्रामीणों की मुसीबत, पीड़ित ने SDM से लगाई न्याय की गुहार

मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान यह पाया गया कि संदीप हॉस्पिटल का सीएमओ ऑफिस में पंजीकरण नहीं था और यह बिना अनुमति के चल रहा था। अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टरों के पास वैध मेडिकल डिग्री और प्रमाणपत्र भी नहीं थे, जिससे यह साफ हो गया कि अस्पताल अवैध तरीके से संचालित हो रहा था।

क्या बोले एडिशनल सीएमओ ?

एडिशनल सीएमओ डॉ. इश्तियाक अहमद ने कहा, "हमारी जांच में यह सामने आया कि अस्पताल के पास कोई वैध कागजात नहीं थे। यह पूरी तरह से अवैध तरीके से चल रहा था और इसे तत्काल बंद कर दिया गया है। ऐसे अवैध अस्पतालों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा।" उन्होंने आगे कहा कि जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के कारण कई मरीजों की जान जोखिम में पड़ती है और स्वास्थ्य विभाग ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीड़ित परिजनों की बड़ी मांग

इस कार्रवाई के बाद, मृतका के परिजनों ने प्रशासन की कार्यवाही का स्वागत किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मृतका के परिजनों ने कहा कि यदि अस्पताल समय रहते पंजीकृत होता और सही तरीके से इलाज करता, तो शायद उनकी महिला की जान बच सकती थी। परिजनों ने प्रशासन से यह भी कहा कि इस तरह के अवैध अस्पतालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

फतेहपुर में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना, प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज

मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कानून के तहत सजा दिलवाएंगे। पुलिस ने यह भी बताया कि जिन डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई, उनके खिलाफ हत्या और जमानत योग्य अपराध के तहत आरोप लगाए जा सकते हैं।

Location :