Fatehpur News: फतेहर में दबंगों का कब्जा बना ग्रामीणों की मुसीबत, पीड़ित ने SDM से लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी चकरोड़ पर अवैध कब्जे को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसूलपुर भंडरा के मजरा चक हैबतपुर में एक सरकारी चकरोड़ (रास्ता) पर अवैध कब्जे को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला अब प्रशासनिक गलियारों तक पहुंच चुका है और गांव में इसे लेकर चर्चा गर्म है। ग्रामीणों की नाराजगी और प्रशासन की सक्रियता के बीच अब देखना यह है कि क्या पीड़ित को न्याय मिल पाएगा।

उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव निवासी मोहम्मद हुसैन ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए उपजिलाधिकारी (SDM) खागा को एक शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर शरीफ पुत्र अजीजुल्ला ने सरकारी गाटा संख्या 63 पर स्थित चकरोड़ को जबरन कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह रास्ता दशकों से ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य जरिया रहा है, लेकिन अब दबंगई के बल पर उसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बंद रास्ता बना समस्या

पीड़ित मोहम्मद हुसैन ने यह भी कहा कि शरीफ पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और उसकी दबंग छवि के कारण गांव के लोग उसके खिलाफ खुलकर बोलने से डरते हैं। लेकिन अब जब रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है, तो लोगों को रोजमर्रा की ज़िंदगी में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, बुजुर्गों और मरीजों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत हो रही है, और आपातकालीन स्थिति में यह बंद रास्ता एक बड़ी समस्या बन चुका है।

तत्काल जांच के आदेश

शिकायत मिलते ही उपजिलाधिकारी खागा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी सुल्तानपुर घोष को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि संबंधित गाटा संख्या का सीमांकन किया जाए और यदि चकरोड़ पर अवैध निर्माण पाया जाता है, तो उसे तत्काल हटाया जाए और रास्ता बहाल किया जाए। साथ ही दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए।

Location : 

Published :