हमीरपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: मौदहा और कुरारा थानों के इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, नए प्रभारी तैनात

हमीरपुर में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने कड़ा एक्शन लिया। मौदहा में हुई 6 हत्याओं के सिलसिले में इंस्पेक्टर उमेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया। साथ ही कुरारा क्राइम इंस्पेक्टर को भी लाइन हाजिर किया गया। मौदहा के नए थाना प्रभारी संतोष सिंह बने।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 November 2025, 12:37 PM IST
google-preferred

Hamirpur: हमीरपुर जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने मौदहा और कुरारा थानों के निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई मौदहा में हाल ही में हुई छह हत्याओं और अपराध नियंत्रण में चूक को लेकर की गई है।

मौदहा के इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौदहा के वर्तमान इंस्पेक्टर उमेश कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। इसके साथ ही कुरारा क्राइम इंस्पेक्टर को भी लाइन हाजिर किया गया है। प्रशासन ने बताया कि यह कदम अपराध नियंत्रण में पुलिस की लापरवाही और निगरानी में कमी के कारण उठाया गया है।

बढ़ती करंट दुर्घटनाओं को लेकर विद्युत विभाग सतर्क, जारी किए सख्त दिशा-निर्देश; आयोजनकर्ताओं को चेतावनी

इन्हें बनाया गया नया थाना प्रभारी

मौदहा का नया थाना प्रभारी संतोष सिंह नियुक्त किया गया है। पुलिस विभाग ने बताया कि संतोष सिंह की नियुक्ति से मौदहा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून प्रवर्तन में सुधार की उम्मीद है। साथ ही, प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नए उपाय करने की योजना बनाई है।

इसके अलावा पवन कुमार पटेल को थाना जलालपुर से हटाकर कोतवाली नगर प्रभारी बनाया गया है। उनके नेतृत्व में नगर क्षेत्र में अपराध पर कड़ी निगरानी रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का लक्ष्य रखा गया है।

अपराध पर अंकुश लगाे की पहल

पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने जिले में सभी थानों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराध पर रोक लगाने और आम जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में अपराध गतिविधियों पर नजर रखें और समय पर रिपोर्टिंग और कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Raebareli Crime News: रायबरेली में रेलवे ट्रेक के पास मिला बुजुर्ग महिला का शव

हमीरपुर प्रशासन का यह कदम अपराध नियंत्रण और पुलिस प्रशासन में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। पुलिस विभाग ने यह भी बताया कि भविष्य में अपराधों पर नकेल कसने और थानों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए और कदम उठाए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में कानून के बाहर नहीं छोड़ा जाएगा और सभी जिम्मेदार अधिकारियों से रिपोर्टिंग और कार्यवाही अपेक्षित है।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 21 November 2025, 12:37 PM IST