Gorakhpur DM: कौन है दीपक मीणा, जिन्हे बनाया गया गोरखपुर का नया जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश में आधी रात को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई जिलों के डीएम के तबादले कर दिये। आईएएस अधिकारी दीपक मीणा को गोरखपुर का नया डीएम बनाया गया हैं। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले दीपक मीणा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 July 2025, 5:47 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश में आधी रात को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई जिलों के डीएम के तबादले कर दिये। आईएएस अधिकारी दीपक मीणा को गोरखपुर का नया डीएम बनाया गया हैं।

दीपक मीणा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले है। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल में बीटेक किया। गाजियाबाद में तैनाती के दौरान उनका कार्यकाल अच्छा रहा। अपने पूरे कार्यकाल में वे जनता के लोकप्रिय रहे।

कौन हैं दीपक मीणा?

मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले दीपक मीणा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 15 जुलाई 1986 को जन्मे दीपक साल 2022 से ही मेरठ के डीएम के पद पर कार्यरत हैं। यूपी सरकार ने 14 अप्रैल 2022 को उन्हें मेरठ का डीएम नियुक्त किया था। उससे पहले वह सिद्धार्थनगर के डीएम के पद पर कार्यरत थे और उससे भी पहले वह श्रावस्ती के जिलाधिकारी थे। इसके अलावा वह आगरा से लेकर सहारनपुर, मैनपुरी और अलीगढ़ में भी सीडीओ के पद पर काम कर चुके हैं।

दीपक मीणा आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हैं। उन्होंने यहां से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह टाटा स्टील में नौकरी करने लगे थे। इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2010 की यूपीएससी परीक्षा में वह आईएएस के लिए चुन लिए गए। फिर उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई। मसूरी में उनकी ट्रेनिंग मई 2012 तक चली और उसके बाद उन्हें यूपी कैडर अलॉट किया गया। उनकी पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में हुई थी, इसके बाद उन्होंने आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर काम किया था।

 

Location : 

Published :