हिंदी
देवरिया में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार की रात जारी आदेश में 25 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले गए। पिछले दो महीनों में कई चरणों में तबादले किए जा चुके हैं।
देवरिया पुलिस विभाग में तबादला
Deoria: जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने सोमवार की रात 25 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदलने के आदेश जारी कर दिए। यह तबादला सूची पुलिस विभाग की आंतरिक व्यवस्था को मजबूती देने और पुलिसिंग को अधिक सक्रिय बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नई तैनातियों में उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल जैसी महत्वपूर्ण श्रेणियों के कर्मचारी शामिल हैं।
पिछले दो महीनों में यह आधा दर्जन से अधिक बार है जब जिले में तबादलों की बड़ी कार्रवाई की गई है। इस अवधि में पुलिस ने कई आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण किया है और कई अपराधियों को मुठभेड़ों में गिरफ्तार किया गया है। लगातार हो रहे तबादलों को पुलिस विभाग की रणनीतिक कार्यप्रणाली का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत हर क्षेत्र में बेहतर और तेज पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
उत्तर प्रदेश में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश का अंत; पढ़ें पूरी खबर
वहीं नए आदेश के अनुसार, उपनिरीक्षक अशोक यादव को एचटी से एकौना भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक कृष्ण कांत का स्थानांतरण रुद्रपुर किया गया है। राघवेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से सलेमपुर में नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा शीतला प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से न्यायालय सम्मन सेल भेजा गया है। इन बदलावों से उन क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी और कार्रवाई और अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है।

कफ सिरप कांड में बड़ा खुलासा: फर्जी लाइसेंस पर करोड़ों का धंधा, वाराणसी से दो और आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन जिले में अपराध पर नियंत्रण और प्रशासनिक सक्रियता बढ़ाने के लिए लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इन्हीं बैठकों में सामने आए आंकड़ों और फील्ड रिपोर्ट के आधार पर तबादले आवश्यक समझे गए। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि कार्यक्षेत्र में बदलाव से न सिर्फ नए अधिकारियों को अवसर मिलता है, बल्कि लगातार सक्रियता से अपराध पर नकेल लगाने में भी मदद मिलती है।