Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Bihar: बिहार में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, पटना में एक और कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बिहार में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, पटना में एक और कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Murder in Bihar: बिहार में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, पटना में एक और कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच अपराध भी लगातार बढ़ते जा रहा है। इन दिनों बिहार से लगभग हर रोज हत्या की सनसनीखेज वारदातें सामने आ रही है। पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि बदमाशों ने पटना राजधानी में गुरूवार दोपहर को एक और खूनी खेल खेला। बदमाशों ने एक और कारोबारी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कानून व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गये हैं। अपराधियों में पुलिस का खौफ लगातार कम होता नजर आ रहा है और लोगों में भारी दहशत है।

डाइनामाइट न्यूज़ के पटना संवाददाता के मुताबिक हत्या की इस वारदात को राजधानी पटना के रानी तालाब क्षेत्र में अंजाम दिया गया। अपने बगीचे में टहल रहे बालू कारोबारी रमाकांत यादव को बदमाशों ने सरेआम गोली मारी और हमलावर वहां से फरार हो गया। पूरा क्षेत्र गोलियों की आवाज से गूंज उठा।

Bihar Crime: बिहार में क्यों नहीं थम रहे अपराध? लूट के बाद हुई फायरिंग, मचा हड़कंप

कारोबारी की गोली मारकर हत्या

गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और लोगों द्वारा रमाकांत को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी को जिस माले में जाना पड़ा जेल, उस पर अब आया इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला; जानिए क्या हुआ केस में

अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं

माना जा रहा है कि किसी रंजिश और आपसी विवाद को लेकर रमाकांत यादव को गोली मारी गई। बदमाशों ने उनकी हत्या क्यों की, इसका सवा का जवाब मिलना अभी बाकी है।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिये बुरी खबर, कनाडा में कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सामने आया BKI कनेक्शन

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Exit mobile version