Muzaffarpur News: अपराधियो ने हथियार के बल पर गल्ला व्यवसायी से 15 लाख रुपए लूटे, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी घटना

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ी घटना घटी है, जहां कुछ लोगों ने गल्ला व्यवसायी की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पूरी वारदात जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 May 2025, 10:13 AM IST
google-preferred

मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर में इन दिनों अपराधियो का मनोबल चरम पर है। हर बार और हर समय लूट और हत्या की वारदात की घटनाएं हो रही है। एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है और एक तरफ अपराधी है जो थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला कांटी थाना क्षेत्र के कांटी नगर परिषद कांटी पुराना चौक स्थित कांटी बाजार व्यव्सायी गोला मंडी में घटी है, जहां देर शाम हथियार के बल पर अपराधियों ने गल्ला दुकानदार नवल किशोर उर्फ पप्पू गुप्ता के दुकान पर पहुंचकर लूटपाट किया।

बाइक में आए थे अपराधी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक वही लूटपाट के बाद कांटी बाजार के पूरे व्यवसायी और अन्य सभी लोगों काफी दहशत में आ गये हैं। बताया जाता है कि लूटपाट करने के बाद एक बाइक पर सवार 3 अपराधी कांटी हाई स्कूल रोड के आगे मीनापुर- शिवहर के तरफ भाग निकले।

डीएसपी पश्चमी सुचित्रा कुमारी का बयान
मामले की जानकारी के बाद कांटी पुलिस घटनास्थल पहुंची और पहुंच कर अपराधियों के भागे दिशा में पीछा करना शुरू किया। लेकिन अपराधी हाथ नहीं लगे। घटनास्थल पर पहुचें डीएसपी पश्चमी सुचित्रा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पीड़ित एवं आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की।

सीसीटीवी कैमरे जांच में सामने आया आरोपियों का चेहरा
डीएसपी ने बताई की घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई है। सभी अपराधियों की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है। CCTV फुटेज के आधर पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

आरोपियों ने गमछे से ढका था चेहरा
बता दें कि सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात में साफ नजर आ रहा है कि तीन अपराधी गमछे से चेहरा ढंके दुकान के अंदर गुस्से और बंदूक की नोक में वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि तीनों अपराधी झोले में पैसे भर रहे थे और ग्राहक के साथ मारपीट भी कर रहे थे।

दुकान के मालिक पप्पू ने कहा कि इससे पहले भी दुकान में चोरी हो चुकी है और उस बार उन्होंने पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की मांग की है।

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 22 May 2025, 10:13 AM IST