हिंदी
समस्तीपुर में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के गुड़मा गांव में सड़क किनारे भारी संख्या में वीवीपैट पर्चियां मिलने से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मौके से सभी पर्चियां जब्त कर लीं और जांच शुरू कर दी है। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं।
कूड़े के ढेर में मिली चुनावी पर्चियां
Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे कूड़े के ढेर में भारी संख्या में वीवीपैट (VVPAT) की पर्चियां पड़ी देखीं। यह मामला सामने आते ही जिला प्रशासन, पुलिस और निर्वाचन आयोग के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए।
यह घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के गुड़मा गांव की है, जहां ग्रामीणों ने सड़क किनारे कूड़े के ढेर में हजारों वीवीपैट पर्चियां देखीं। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई और चुनावी पारदर्शिता को लेकर सवाल उठने लगे। जिला प्रशासन के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा और समस्तीपुर एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके से मिली सभी वीवीपैट पर्चियों को कब्जे में लेकर उन्हें सील कर दिया। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला मॉक पोल से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मशीनों की जांच के दौरान लगभग 5 प्रतिशत मशीनों पर मॉक पोल किया जाता है। इस प्रक्रिया में सभी प्रत्याशियों के प्रतीक चिह्नों की जांच के लिए मतदान किया जाता है। संभवतः इन्हीं मॉक पोल की पर्चियां किसी लापरवाही के चलते यहां पहुंच गई होंगी।
घटना के बाद कुछ लोगों ने वीवीपैट पर्चियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं, जिससे मामला और गंभीर हो गया। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हुई और विपक्षी दलों ने प्रशासन और निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
समस्तीपुर जिला प्रशासन ने अपने आधिकारिक पोस्ट के जरिए जानकारी दी, “सरायरंजन थाना क्षेत्र के ग्राम-गुड़मा में कूड़े के ढेर से कुछ कटी एवं बिना कटी हुई तथाकथित चुनाव संबंधी पर्चियां मिली हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, समस्तीपुर एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की मौजूदगी में पर्चियों को जब्त किया गया।”
समस्तीपुर के एसपी ने कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। यह स्पष्ट है कि किसी प्रकार की लापरवाही हुई है, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि इसमें किसी प्रकार की साजिश है या नहीं। फिलहाल सभी पर्चियां जब्त की जा चुकी हैं और फोरेंसिक एवं तकनीकी जांच कराई जा रही है।”
घटना पर विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा किल समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में भारी संख्या में वीवीपैट पर्चियां मिलीं। कब, कैसे, क्यों और किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है?