

पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा की बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये।
बिहार में अपराध चरम पर
Patna: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह कानून व्यवस्था को तार-तार करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। सवा सात बजे बेखौफ अपराधियों ने राजा बाजार स्थित पारस एमएमआरआई हॉस्पिटल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा की गोलियों से भून कर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे बिहार में सामाजिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना को पांच शूटरों ने अंजाम दिया और सभी के हाथ में ऑटोमैटिक पिस्टल थे। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
Bihar Constable Recruitment: बिहार में 12वीं पास के लिए खुशखबरी, इन पदों पर नौकरियों की भरमार
घटना के बाद बिहार में सुरक्षा को लेकर सियासत शुरु हो गई। घटना के बाद अस्पताल में चंदन के समर्थकों ने हंगामा किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनमें फुलवारीशरीफ के तौसीफ उर्फ बादशाह, मन्नू, सूरजभान और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह बताए जा रहे हैं। यह भी पता चला है कि बादशाह का एक दोस्त दुर्घटना में गंभीर जख्मी होने के बाद पारस में ही भर्ती है।
बिहार के चंदन मिश्रा हत्याकांड पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?
पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर बक्सर की तरफ भागे। सभी शूटर पटना और बक्सर के हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख पांच शूटरों में एक का नाम तौसीफ उर्फ बादशाह बताया जा रहा है, जिसका चेहरा मैच कर रहा है। वह फुलवारीशरीफ का निवासी हैं, जो हाल के दिनों में पटना सिटी में भी ठिकाना बनाए हुए था।
पांच शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है जिनमें तौसीफ उर्फ बादशाह भी शामिल है। पुलिस गैंगवार की आशंका जता रही है और मामले की जांच कर रही है।
Bihar Crime: बिहार में क्यों नहीं थम रहे अपराध? लूट के बाद हुई फायरिंग, मचा हड़कंप
हालांकि पुलिस अभी किसी भी आरोपित का नाम उजागर नहीं की है। तौसीफ उर्फ बादशाह पूर्व में जेल जा चुका है। ऐसे में पुलिस यह भी पता कर रही है कि कहीं तौसीफ और चंदन के बीच बेउर जेल में किसी बात को लेकर विवाद तो नहीं चल रहा था।
पुलिस अस्पताल के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देखी। कई जगह कैमरे में वह देखे गए। नेहरू पथ पर आते ही तीन शूटर एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए, जबकि दो अन्य शूटर दूसरे रास्ते से भागे।
जिस बाइक पर तीन शूटर सवार दिखे, यह वहीं है, जो बक्सर की तरफ भागे है। इसमें एक ने हेलमेट पहना था, जबकि पीछे वाला मास्क लगा लिया था। बीच में बैठा शूटर दोनों हाथों से पिस्टल लहारते हुए भी देखा गया।