

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने परिवार से अलग होने के बाद चुनाव लड़ने को लेकर चला आ सस्पेंस आखिकार खत्म करते हुए बड़ा ऐलान करते हुए बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी हैं।
तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो) Source Internet
Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने परिवार से अलग होने के बाद चुनाव लड़ने को लेकर चला आ सस्पेंस आखिकार खत्म करते हुए बड़ा ऐलान करते हुए बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी हैं।
तेज प्रताप ने अब साफ कर दिया है कि वह महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह निर्दलिय चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने टीम तेजप्रताप बनाया है जो उनसे जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म है। इसके जरिये वह सोशल मीडिया से लोगों से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, “रोज की मेरी एक्टिविटी है, जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनाया है।
“ उन्होंने कहा कि टीम तेजप्रताप यादव की तरफ से लोगों को चुनाव लड़वाया जायेगा। उनकी टीम चुनाव लड़ने वाले युवाओं को सपोर्ट करेगी। इस बीच तेज प्रताप यादव ने टोपी रंग भी बदल दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार चाचा सीएम नहीं बन पाएंगे।
कब है चुनाव?
बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर से नवंबर 2025 के बीच आयोजित होने की उम्मीद है, क्योंकि 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने 25 जून 2025 से मतदान सूची में सुधार के लिए (SIR) प्रक्रिया शुरू की है और इसमें घर-घर जाकर नामों की पुष्टि की जा रही है । 1 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची जारी होगी, और 30 सितंबर 2025 तक अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। चुनाव संभवतः दो या तीन चरणों में होंगे, जिसमें त्योहार जैसे दिवाली (20 अक्टूबर) और छठ पूजा (28 अक्टूबर) को ध्यान में रखा जाएगा।