

बिहार में चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तीखे प्रहार कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के जनक सिंह ने उन्हें माँ-बहनों की गालियां दीं।
पटना: बिहार विधानसभा में गुरुवार को हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर हमले का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार मुझे मरवाना चाहती है तो मैं अपना लाइसेंस हथियार देता हूं वह मुझे मरवा दे और अपने रास्ते का कांटा हटा दें।
डाइनामाइट न्यजू संवाददाता के अनुसार गुरुवार को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के विधायकों के बीच मारपीट के पनपे हालात के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि विधायक जनक सिंह ने मां-बहन की गालियां दी, जबकि मैंने कोई अपशब्द नहीं बोला। उन्होंने कहा कि कोई साबित कर दे। मैंने कभी अपशब्द नहीं बोला।
Crime in Patna: पटना में हैवानियत की सारी हदें पार, मासूम के साथ दरिंदगी; मामला जान कांप जाएगी रूह
तेजस्वी ने कहा कि राजनीतिक जीवन में मैंने कभी अपशब्द नहीं बोला, जबकि मुझे सदन में मां-बहन की गालियां दी गई। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जोर से बोलेंगे तो गीला हो जाएगा। डिप्टी सीएम मुझे गालियां देते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सारी सीमाएं लांघ रही है। ऐसी घटना आज तक कभी भी सदन में नहीं हुई।
Crime in Patna: पटना में हैवानियत की सारी हदें पार, मासूम के साथ दरिंदगी; मामला जान कांप जाएगी रूह
उन्होंने कहा कि सरकार में हिम्मत है तो मुझे जेल भेज दे गोली मार दे, क्योंकि आज माइक तोड़कर मेरी तरफ मारने की कोशिश की गई।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी के खिलाफ बयान दिया और कहा कि इनके डीएनए में जंगल राज और गुंडा राज है। लंपटई के सिवा इन्हें और कुछ नहीं आता।
खबर अपडेट हो रही है...