तेजस्वी यादव पर दो वोटर ID रखने का आरोप, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, थाने में शिकायत दर्ज
बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले में पटना के दीघा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, वहीं चुनाव आयोग ने भी तेजस्वी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।