प्रेम कुमार बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने, जेडीयू मंत्री विजय चौधरी ने की पुष्टि

जेडीयू मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेता प्रेम कुमार आज निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे, क्योंकि विपक्ष की ओर से कोई नामांकन नहीं किया गया। चौधरी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गृह विभाग जाने को लेकर भ्रामक बातें कही जा रही हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 December 2025, 12:08 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार, 02 दिसंबर 2025 को मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार विधानसभा के स्पीकर निर्विरोध चुने गए। विजय चौधरी ने कहा कि क्योंकि कोई दूसरा नामांकन नहीं हुआ है, इसका मतलब है कि प्रेम कुमार निर्विरोध अध्यक्ष चुनें गए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रेम कुमार के पास विधानसभा के संचालन का काफी अनुभव है।

विजय चौधरी का विपक्ष पर पलटवार

जब जेडीयू मंत्री विजय चौधरी से पूछा गया कि बीजेपी ने गृह विभाग और विधानसभा अध्यक्ष का पद दोनों छीन लिए हैं और विपक्ष यह आरोप लगा रहा है कि आपकी पार्टी को कमजोर कर दिया गया है, तो उन्होंने इसका सख्त जवाब दिया। चौधरी ने कहा, “स्पीकर पद कब से हमारा था, जो ले लिया गया? ये सब बातें भ्रामक हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि गृह विभाग के जाने का मामला मीडिया में बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है, लेकिन वित्त और वाणिज्य कर विभाग के पास आ जाने को नजरअंदाज किया जा रहा है। चौधरी ने कहा, “वित्त विभाग से अधिक महत्वपूर्ण कोई विभाग हो ही नहीं सकता, लेकिन ये खबरें सुर्खियां क्यों नहीं बनती?”

पार्टी कमान युवा हाथों में! बिहार हार के बाद पशुपति पारस का बड़ा ऐलान, जानें किसे सौपेंगे बागडोर

प्रेम कुमार की राजनीतिक यात्रा

डॉ. प्रेम कुमार बीजेपी के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता हैं। वे गया शहर से लगातार नौ बार विधायक चुने गए हैं और पार्टी में एक मजबूत और विश्वसनीय नेता के रूप में पहचान बना चुके हैं। उनकी राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, और उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिल सकती है। उनके पास विधानसभा की कार्यवाही संचालन का व्यापक अनुभव है, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि वे इस पद पर सफल होंगे।

नामांकन प्रक्रिया और बीजेपी की एकजुटता

डॉ. प्रेम कुमार का नामांकन सोमवार को विधानसभा सचिव के कक्ष में हुआ था, जहां सत्ता पक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष उम्मीदवार प्रेम कुमार, जेडीयू के नेता विजय कुमार चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विधायक राजू तिवारी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के नेता आनंद माधव सहित कई राजग नेता नामांकन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित थे। इस मौके पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की एकजुटता स्पष्ट रूप से देखने को मिली, जो यह संकेत देती है कि प्रेम कुमार का विधानसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय है।

बिहार कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ’ कार्यक्रम; 26 नवंबर को प्रदेशव्यापी आयोजन

विपक्ष की स्थिति और नामांकन पर सवाल

विपक्ष ने प्रेम कुमार के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा, जिससे यह साफ हो गया कि राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की स्थिति विधानसभा में मजबूत है। हालांकि, विपक्ष ने सत्ता पक्ष के इस कदम पर आलोचना की थी, लेकिन चुनाव प्रक्रिया में कोई विवाद उत्पन्न नहीं हुआ। इसके बावजूद, सत्ता पक्ष की एकजुटता ने यह सुनिश्चित किया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और प्रेम कुमार निर्विरोध स्पीकर चुने जाएं।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 2 December 2025, 12:08 PM IST