

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त और उनकी टीम पटना पहुंची है। दो दिवसीय दौरे में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा होगी। मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों में मतभेद हैं, जिससे चुनाव पूर्व सियासी हलचल तेज हो गई है।
पटना पहुंची EC की टीम
Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी शुक्रवार देर रात दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। इस दौरान चुनाव आयोग की टीम राज्य में चुनावी तैयारियों की व्यापक समीक्षा करेगी। अधिकारियों के अनुसार, इस दौरे के बाद कभी भी चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
शनिवार को पटना के होटल ताज में आयोग की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें चुनाव आयोग की टीम पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रही है। इसके बाद दो सत्रों में राज्य के सभी कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम (जिला निर्वाचन पदाधिकारी), एसपी/एसएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इस बैठक का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करना और चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा करना है।
Ballia: विद्युत पोल से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल
आयोग की टीम राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी विचार-विमर्श करेगी। इस चर्चा में सुरक्षा, लॉजिस्टिक सपोर्ट और पोलिंग स्टाफ की तैनाती जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे। रविवार को आयोग चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपनाए गए उपायों की समीक्षा करेगा।
इससे पहले शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। इसमें 287 IAS, 58 IPS और 80 अन्य वरिष्ठ अधिकारी (IRS, IRAS, ICAS) शामिल हुए। ये सभी अधिकारी बिहार विधानसभा चुनाव सहित अन्य राज्यों के उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किए जाएंगे।
बिहार में चुनावी काउंटडाउन शुरू
यह दौरा उस समय हो रहा है जब चुनाव आयोग ने हाल ही में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत अंतिम मतदाता सूची जारी की है। इस प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एनडीए ने इस कदम का समर्थन किया है। भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "बिहार में चुनाव आयोग का स्वागत है। सभी दलों को लोकतंत्र के महापर्व में सहयोग करना चाहिए।"
वहीं इंडिया ब्लॉक ने आरोप लगाया है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी का प्रयास है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि “एसआईआर के दौरान कई लोगों के नाम बिना कारण हटा दिए गए हैं।”
सीपीआई (एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया कि महिला मतदाताओं के नाम disproportionate तरीके से हटाए गए हैं।
Bihar Polls: बिहार चुनाव से पहले मचा हलचल, इस सीट का समीकरण है बेहद दिलचस्प
बिहार में चुनावी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। चुनाव आयोग की टीम का दौरा न केवल प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा के लिहाज से अहम है, बल्कि इससे चुनाव की तारीख की घोषणा की भी संभावना प्रबल हो गई है। वहीं, मतदाता सूची को लेकर उठे विवाद से सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है।