

जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरावरपुर गांव के पास शनिवार की सुबह एक वाहन दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर
पोस्टर लगे वाहन में मिला शराब
रोहतास: बिहार के रोहतास से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरावरपुर गांव के पास शनिवार की सुबह एक वाहन दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया, जब उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, हादसे के बाद वाहन में जनसुराज पार्टी के पोस्टर चिपके हुए थे, जिसमे भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने वाहन सहित शराब की खेप को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर में बेवफा बीवी: पति की आंखों के सामने बॉयफ्रेंड से बनाती थी अवैध संबंध, अब हुआ खौफनाक अंत
बोलेरो वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर
जानकारी के मुताबिक, जन सुराज पार्टी के पोस्टर लगे बोलेरो वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई। दुर्घटना के बाद दोनों चालक मौके से फरार हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जब वाहन को देखा तो उसमें शराब की खेप मिली। घटना की सूचना मिलते ही काराकाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद की।
दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने बोलेरो और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है और कागजात की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की इस खेप का किसी राजनीतिक कार्यकर्ता से संबंध तो नहीं था या फिर किसी तस्कर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए गाड़ी पर किसी राजनीतिक दल का पोस्टर चिपका रखा था। फ़िलहाल, गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है और एफआईआर दर्ज कर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।