भोजपुरिया तड़का बिहार चुनाव में, सुपरस्टार चेहरे मैदान मे; टिकट की होड़ और प्रचार का नया रंग
भोजपुरी सिनेमा और संगीत जगत के बड़े नाम पवन सिंह, रितेश पांडे, विनय बिहारी सहित अन्य सितारों का बिहार विधानसभा चुनाव में कदम रखने का असर दिख रहा है। भाजपा एनडीए और जन सुराज पार्टी जैसे गठबंधनों में टिकट की दौड़ तेज हो गई है।