बिहार बदलाव सभा में नाश्ते को लेकर बवाल, मंच पर नारेबाजी से मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर के बरूराज में जन सुराज की बिहार बदलाव सभा में नाश्ता वितरण के दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा हुआ। मंच पर भी नारेबाजी से माहौल बिगड़ा।

Muzaffarpur: बिहार में बदलाव के नारे के साथ जनता के बीच पहुंच रही जन सुराज पार्टी की सभा रविवार को बरूराज विधानसभा क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर आयोजित की गई थी। लेकिन यह सभा बदलाव की बातों से ज्यादा अव्यवस्था और आंतरिक टकराव के कारण चर्चा में आ गई। सभा के समापन के बाद नाश्ता वितरण के दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की और हंगामा हुआ, जिससे माहौल बिगड़ गया।

नाश्ते को लेकर आपस में भिड़े कार्यकर्ता

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभा के समापन के तुरंत बाद नाश्ता वितरण शुरू हुआ। इसी दौरान पहले हल्की-फुल्की कहासुनी हुई, जो कुछ ही मिनटों में धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई कार्यकर्ता आपस में उलझ चुके थे। कुछ लोग इधर-उधर भागते नजर आए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आसपास के लोग भी सभा स्थल से दूरी बनाने लगे। कार्यकर्ताओं के बीच इस असहयोग और अव्यवस्था को देख लोग पार्टी की आंतरिक स्थिति पर सवाल उठाने लगे।

मंच पर भी हुआ हंगामा, अचानक नारेबाजी

सभा के दौरान भी एक अलग घटना ने माहौल को गरमा दिया। मंच संचालन के दौरान एक विशेष समुदाय के व्यक्ति ने अचानक माइक छीनकर दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी। इस अप्रत्याशित हरकत से मंच पर मौजूद पार्टी पदाधिकारी हक्के-बक्के रह गए। सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर तुरंत उसे मंच से नीचे उतारा।

बिहार में जितिया पर्व के दिन बड़ा हादसा, स्नान के दौरान डूबने से तीन बच्चियों की मौत

जन सुराज के संभावित प्रत्याशी रंजीत झा ने मंच से इस घटना को "विपक्ष की साजिश" बताते हुए कहा कि ऐसी हरकतें पार्टी की लोकप्रियता से घबराए विरोधी करा रहे हैं।

बीजेपी ने बताया सभा को ‘फलॉप’

इस घटना पर बरूराज से बीजेपी विधायक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए सभा को ‘पूरी तरह से असफल’ बताया। उन्होंने कहा कि जनता आज भी पीएम मोदी और एनडीए के साथ खड़ी है। जन सुराज जैसी पार्टियां सिर्फ जुमलेबाजी कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब स्वघोषित नेताओं की नौटंकी को पहचान चुकी है।

दर्जनों प्रत्याशी, कोई स्पष्टता नहीं

जन सुराज पार्टी की आंतरिक स्थिति भी असहज और बिखरी हुई नजर आ रही है। बरूराज क्षेत्र में एक नहीं, बल्कि दर्जनों संभावित प्रत्याशी खुद को प्रचारित कर रहे हैं, जिससे स्थानीय जनता भ्रमित हो गई है। आपसी सामंजस्य की कमी, अध्यक्ष बदलने की घटनाएं और खुला विरोध पार्टी की अंदरूनी समस्याओं को उजागर कर रही हैं।

नैनीताल में ‘रन फॉर उत्तराखंड’ थीम पर मैराथन, नागालैंड के मायानगम बने चैंपियन, 300 बच्चों ने दौड़ में दिखाया जलवा

पिछले सप्ताह एक भावी प्रत्याशी द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ खुला विरोध दर्ज कराया गया था, जिसके बाद मुजफ्फरपुर का जन सुराज जिलाध्यक्ष बदला गया। इस बार सभा में हुए विवादों ने फिर इस पार्टी की संगठनात्मक कमजोरी को सामने ला दिया है।

Location :