Bihar Election 2025: बीजेपी ने जारी की पहली सूची, 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 71 उम्मीदवारों के नाम हैं

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 October 2025, 2:40 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 71 नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने इस सूची में अधिकतर मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया है, जिससे यह साफ होता है कि पार्टी अनुभवी चेहरों पर ही दांव खेलना चाहती है।

डिप्टी सीएम समेत कई बड़े चेहरे मैदान में

पहली सूची में राज्य के दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री शामिल हैं। सम्राट चौधरी को तारापुर विधानसभा सीट से और विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। इन दोनों नेताओं का नाम पहले से ही चर्चाओं में था, और पार्टी ने उन्हें चुनावी रणभूमि में उतारकर संगठन के भीतर उनके महत्व को भी दर्शाया है।

List of names of 71 candidates

उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को मिला टिकट

इस बार के विधानसभा चुनाव में एक और बड़ा नाम सामने आया है—पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव। उन्हें पटना जिले की दानापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। रामकृपाल यादव की गिनती बीजेपी के वरिष्ठ और जमीनी नेताओं में होती है, और उनकी उम्मीदवारी को पार्टी की एक मजबूत रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

List of names of 71 candidates (1)

उम्मीदवारों की लिस्ट

अन्य प्रमुख उम्मीदवार

बीजेपी की पहली सूची में कई और प्रमुख नाम शामिल हैं। सिवान से पूर्व मंत्री मंगल पांडेय को टिकट मिला है। हाजीपुर सीट से अवधेश सिंह को फिर से मैदान में उतारा गया है। पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से नितिन नवीन, हिसुआ से अनिल सिंह, पातेपुर से लखिंद्र पासवान, औरंगाबाद से त्रिविक्रम नारायण सिंह और छातापुर से नीरज बबलू को उम्मीदवार बनाया गया है।

list of candidates

उम्मीदवारों की लिस्ट

बीजेपी की इस पहली सूची से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी का फोकस अनुभव और जनाधार वाले उम्मीदवारों पर है। अधिकतर टिकट पुराने चेहरों को देकर पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह स्थायित्व और विश्वसनीयता को प्राथमिकता दे रही है। वहीं कुछ नए चेहरों को भी मौका देकर युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत दिया गया है।

फिलहाल सभी की निगाहें एनडीए के अन्य घटक दलों की सूचियों पर टिकी हैं, जिससे बिहार चुनावी समर का पूरा खाका साफ होगा।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 14 October 2025, 2:40 PM IST