हिंदी
देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी 2026 से नई सरकारी कैब सर्विस भारत टैक्सी शुरू हो गई है। यह नई सेवा नई कोऑपरेटिव प्लेटफॉर्म के तहत पेश की गई है, जिसका मकसद यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा सुविधा प्रदान करना है। भारत टैक्सी में सबसे बड़ा बदलाव किराए को लेकर किया गया है, जिसमें सरल और पारदर्शी किराया प्रणाली अपनाई गई है।


भारत टैक्सी को दुनिया का सबसे बड़ा ड्राइवर-ओन्ड नेटवर्क बताया जा रहा है। दिल्ली में इस प्लेटफॉर्म पर 56,000 से ज्यादा ड्राइवर पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं। हालांकि यह सर्विस अभी पूरे देश में लागू नहीं की गई है और फिलहाल सिर्फ राजधानी में उपलब्ध है। (Img- Internet)



यात्री इस सेवा का लाभ लेने के लिए Bharat Taxi मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। राइडर और ड्राइवर दोनों के लिए अलग ऐप उपलब्ध हैं। राइडर ऐप और ड्राइवर ऐप को Google Play Store और Apple App Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। (Img- Internet)



भारत टैक्सी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को कई विकल्प मिलते हैं। इनमें Non-AC कैब, AC कैब, बाइक टैक्सी, एस्ट्रा लार्ज (XL) कैब और भारत ट्रांजिट शामिल हैं। इसका उद्देश्य यात्रियों को उनकी जरूरत और सुविधा के अनुसार विकल्प प्रदान करना है। (Img- Internet)



ड्राइवर्स के लिए भारत टैक्सी का मॉडल बेहद आकर्षक है। पारंपरिक कैब सर्विसेज जैसे ओला और उबर में ड्राइवर्स को कमीशन देना पड़ता है, जबकि भारत टैक्सी में कमीशन न्यूनतम या शून्य रखा गया है। इसका मतलब है कि ड्राइवर्स को ग्राहक द्वारा किया गया पूरा भुगतान मिलता है, जिसमें उन्हें 80 प्रतिशत से ज्यादा किराया मिल सकता है। (Img- Internet)



इससे ड्राइवर्स का मुनाफा बढ़ेगा और प्लेटफॉर्म पर ड्राइवर्स की संख्या भी अधिक होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत टैक्सी जैसे सहकारी कैब नेटवर्क से न सिर्फ यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि ड्राइवर्स के लिए रोजगार के बेहतर अवसर भी खुलेंगे। सरकार और प्लेटफॉर्म के अनुसार, सुरक्षा और भरोसेमंद यात्रा को प्राथमिकता दी जाएगी। (Img- Internet)
