शबाना आजमी: दिलीप कुमार ने मेरे जीवन को अनजाने में किया प्रभावित..

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजामी का कहना है कि मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ने उनके जीवन को अनजाने में प्रभावित किया है।

Updated : 28 June 2017, 6:04 PM IST
google-preferred

मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजामी का कहना है कि मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ने उनके जीवन को अनजाने में प्रभावित किया है।

यह भी पढ़े: शादी से पहले मां बनना चाहती हैं श्रुति हासन

शबाना ने ट्विटर पर दिलीप के ईद मुबारक संदेश के जवाब में मंगलवार को लिखा, “ईद मुबारक। यूसुफ साब। ऐसा कोई दिन मुश्किल से ही गुजरता होगा जब मुझे हैरानी नहीं होती होगी कि कैसे अनजाने में आपने मेरे जीवन को प्रभावित किया है।”

यह भी पढ़े: काम से ब्रेक लेकर यहां छुट्टियां मना रही है टीवी की नागिन मौनी रॉय..

दिलीप कुमार (94) ने 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। मोहम्मद यूसुफ खान के रूप में जन्मे अभिनेता ने रुपहले पर्दे के लिए अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया।

यह भी पढ़े: ब्लैक लेसी ब्रा में दीपिका पादुकोण का हॉट लुक

बड़े पर्दे पर दिलीप कुमार की पिछली फिल्म ‘किला’ (1998) थी। 1994 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से नवाजा गया।

उन्होंने ‘देवदास’, ‘गंगा जमुना’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘क्रांति’ और ‘सौदागर’ जैसी फिल्मों में काम किया है।  (एजेंसी) 

Published : 
  • 28 June 2017, 6:04 PM IST

Advertisement
Advertisement