सुप्रीम कोर्ट ने हटाई IIT काउंसलिंग पर लगी रोक

सुप्रीम कोर्ट के इस महत्वपूर्ण फैसले से देश के हजारों युवाओं की राह आसान हो गई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब छात्रों को आईआईटी में दाखिला मिल सकेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2017, 1:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईआईटी में दाखिले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़े निर्देश दिए हैं। आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए देश के सभी आईआईटी में काउंसलिंग पर लगी रोक हटा दी है। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से हजारों युवाओं के इंजीनियर बनने का सपना अब पूरा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: हाइटेक हुआ सर्वोच्च न्यायालय, अब ऑनलाइन दायर होगी याचिका

दो गलत जवाब दिए जाने पर छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने का विवाद कोर्ट में उठाया गया था। बोनस नंबर की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी में दाखिले पर पिछली सात जुलाई को रोक लगा दी थी। आज इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी।

Published : 

No related posts found.